उदयपुर नगर निगम वार्ड न 12 ब्रह्मपोल मस्जिद के सामने कई दिनों से इलेक्टिक पॉल झुका हूवा है क्षेत्र के कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष कौशल आमेटा ने बताया की अभी रमजान का पवित्र माह चल रहा है सवेरे शाम कई भाई नमाज अदा करने आते है और यहां पर कई आम जन व टूरिस्ट भी गाडियां पार्किंग करते है जिस पेड़ के सहारे ये पॉल टीका हुवा है वो पेड़ भी सुखा हूवा है जिस से कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है निगम के अधिकारी दिन में कई बार निकलते है परंतु जान कर भी अनजान है जब तक कोई घटना नहीं गटेगी तब तक निगम नही जागेगा कौशल आमेटा ने बताया की इस रोड पर रोड लाइट भी बंद रहती है कभी भी बड़ी घटना घट सकती है निगम के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई
झुका इलेक्टिक पॉल
