महावीर जैन जागृति परिषद कार्यालय का शुभारम्भ  

उदयपुर। महावीर जैन जागृति परिषद द्वारा महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव मनाने के लिये आज हिरणमगरी से. 4 में कार्यालय का उप महापौर पारस सिंघवी, उड्डयन विभाग भारत सरकार एयरपोर्ट उदयपुर सलाहकार समिति के सदस्य राजेश बया व परिषद के प्रमुख डॉ. हिम्मत लाल वया द्वारा किया गया है।
इस अवसर परिषद के कोर कामेटी सदस्य अरूण बया, राजेन्द्र जैन, प्रितेश जैन, आर.सी. मेहता, विनोद जैन, सुशील बाठिया, गौरव गनोडिया पाश्वनार्थ युवा मंच, दिनेश नन्दावत, व जैन समाज की सभी महिला मण्डल की पदाधिकारीगण मौजूद थी।
इस अवसर पर पारस सिंघवी ने कहा कि परिषद् की स्थापना वर्तमान में इस क्षैत्र में निवासत जैन परिवार की संख्या 75 प्रतिशत है। उसको दृष्टिगत रखते हुए एकता के लिए परिषद् गठन का गठन किया गया वो अतिसराहनीय है। इस पर अवसर आर.सी मेहता ने परिषद् के बारें में व राजेन्द्र जैन, अरूण बया ने बताया कि सभी महिला मण्डलों के पदाधिकारी द्वारा अपना परिचय देते हुए परिषद के आगामी महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर मेहन्दी, रंगोली, साज-सजावट व दो पहिया वाहन रैली निकालने का निर्णय लिया गया।
परिषद् कोर कमेटी सदस्य द्वारा बताया गया कि चार दिवसीय कार्यक्रम में निम्न कार्य किये जायेंगे। सांस्कृतिक संध्या, दो पहिया वाहन रैली, रंगोली, मेहन्दी, चल-चित्र प्रदर्शनी, भगवान् महावीर पुस्तक का विमोचन, भामाशाह प्रबुद्धजन सेवा प्रतिभावान का सम्मान के कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया, साथ ही हिरण मगरी उपनगरीय क्षैत्र में निवासरत सभी सकल जैन समाज का स्वामी वात्सल्य का आयोजन रखने का निर्णय लिया गया।  इस अवसर पर परिषद् को ओर से कार्यक्रम के लिए वित्त समिति संयोजक राजेश बया के साथ श्वेताम्बर जैन मन्दिर के सुशील बाठिया व विनोद भोजावत एवं कोर कमेंटी के सदस्य साथ रहेंगे। इस अवसर पर आयोजक समिति, भोजनशाला समिति, प्रशासनिक समिति, स्वागत, सजावट समिति, सांस्कृतिक समिति प्रचार प्रसार समिति, गठन किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र जैन ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!