ऐश्वर्या कॉलेज में सांस्कृतिक महोत्सव अभिव्यक्ति का शुभारम्भ

उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज, उदयपुर द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव अभिव्यक्ति का भव्यता के साथ शुभारंभ हुआ। जूनियर, सीनियर एवं कॉलेज तीन स्तरों पर आयोजित इस कार्यक्रम में 45 से अधिक शिक्षण संस्थानों से 600 से अधिक विद्यार्थी भाग ले रहे है।
मुख्य अतिथियों निर्मल कुणावत ,चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं पीडीजी रोटरी , और प्रोफेसर मीरा माथुर ,डायरेक्टर फैकल्टी  ऑफ मैनेजमेंट स्ट्डीज, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय ,ने दीप प्रज्वलन एवं स्क्रॉल ओपनिंग कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
प्राचार्य डॉ. ऋतु पालीवाल ने अभिव्यक्ति के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 8 मई को रचनात्मक प्रतियोगिताएँ जैसे कैलीग्राफी, कैरिकेचर, भाषण, कविता पाठ, कहानी लेखन, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, मेमोरी प्रोजेक्ट, फेस पेंटिंग, पोस्टर निर्माण, रंगोली, हैंड आर्ट, मेहंदी डिज़ाइनिंग और फैंसी ड्रेस आयोजित की जाएंगी और 9 मई को मंचीय प्रस्तुतियाँ  ग्रुप माइम, मिमिक्री, सोलो सिंगिंग, स्किट, डुएट सिंगिंग, सोलो डांस, डुएट डांस, अंताक्षरी, ग्रुप डांस, बैले प्रतियोगिता एवं पारंपरिक खेल साँप-सीढ़ी, पतंगबाज़ी और मुहावरे फेंको और विविध प्रस्तुतियां होंगीं।
उद्घाटन समारोह में फेबा एवं समूह का नृत्य, समूह गीत, देवाशीष व्यास का प्रेरक भाषण, चाहत व समूह का ग्रुप डांस तथा नीलम-कोमल का डुएट डांस विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। अतिथि डॉ. कुणावत ने कहा कि यह वह मंच है जहाँ हमारे विद्यार्थी अपनी कला, अपने विचार और अपनी अनूठी पहचान को व्यक्त करते है। कला और संस्कृति किसी भी समाज का दर्पण होती हैं। यह हमें हमारी जड़ों से जोड़ती हैं, हमें सोचने और महसूस करने की नई दिशाएँ देती हैं। अभिव्यक्ति जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों को न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि एक-दूसरे से सीखने और टीम भावना विकसित करने का भी मंच देते हैं।
अतिथि प्रोफेसर माथुर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक ऐसा अवसर है जब हम अपनी रोजमर्रा की अकादमिक गतिविधियों से हटकर, अपनी रचनात्मक ऊर्जा को जीवंत करते हैं। अभिव्यक्तिश् का यह मंच विविधता में एकता का प्रतीक है, जहाँ अलग-अलग पृष्ठभूमि और प्रतिभा के छात्र एक साथ आकर अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं।कार्यक्रम  का संचालन शमील  शेख़ द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंत में प्रियल जोशी द्वारा उपस्थित अतिथियों, प्रतिभागियों एवं सभी सहयोगियों का आभार वयक्त किया गया। 11 मई को कॉलेज स्थापना दिवस के अवसर पर समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!