पशु जनसंख्या नियंत्रण केंद्र का शुभारंभ

उदयपुर 13 मार्च। एनिमल एड चैरिटेबल ट्रस्ट के पशु जनसंख्या नियंत्रण केंद्र हवाला का शुभारंभ नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर सेवानिवृत मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर, सेवानिवृत्त वन अधिकारी सुहैल मजबूर, मेडीसेंटर निदेशक मनीष सेठ व श्रीमती मयंका सेठ, पशुपालन विभाग के सेवानिवृत अतिरिक्त निदेशक डॉ. ललित जोशी, पशु विभाग के डॉ. शरद अरोड़ा, एनिमल एड संस्थापक परिवार  के जिम, एरिका व क्लेयर अब्राहम, नेहा बन्याल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने फीता काटकर की गई। अतिथियों ने पशु कल्याण व पशु जनसंख्या नियंत्रण के फायदों के बारे में बताया गया।
डॉ ललित जोशी ने बताया कि जनवरी माह में उदयपुर नगर निगम व एनिमल एड के बीच एक समझौता हस्ताक्षरित हुआ जिसमे आने वाले 5 वर्षाें तक एनिमल एड उदयपुर शहर के श्वानो की नसबंदी करेगा और यह नसबंदी का कार्यक्रम पूरे नियमों को ध्यान में रखते हुए किया जायेगा। समझौते के बाद से अब तक लगभग 300 श्वानो की नसबंदी की जा चुकी हैं। एनिमल एड यह पूरा कार्य निःशुल्क कर रहा हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!