उदयपुर. शहर के होनहार युवा उद्यमियों ने ‘उदयपुर इन्वेस्टमेंट गेटवे’ कार्यक्रम में अपने इनोवेटिव स्टार्टअप आइडियाज की जोरदार पिचिंग की। इस एकदिवसीय आयोजन में स्थानीय स्टार्टअप्स ने निवेशकों और मेंटर्स के समक्ष अपने विचारों को विस्तार से प्रस्तुत किया, जिससे उदयपुर को एक उभरते स्टार्टअप हब के रूप में नई पहचान मिलने की उम्मीद जागी है। कार्यक्रम में स्टार्टअप्स ऑर्गेनिगुली आपि, मेस्टो कार्ट, से राइट, लॉयर मोबाइल डायरी ने अपनी योजनाओं पर गहन चर्चा की, जो पर्यावरण, ई-कॉमर्स और सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं।
कार्यक्रम का आयोजन थर्ड स्पेस में किया गया, जहां 200 से अधिक निवेशक, उद्यमी और विशेषज्ञ एकत्र हुए। यूआईजी के सदस्य शुभांग अग्रवाल ने बताया कि यह प्लेटफॉर्म न केवल फंडिंग के अवसर प्रदान कर रहा है, बल्कि नेटवर्किंग और मेंटरिंग के जरिए स्टार्टअप्स को मजबूत बनाने में भी सहायक सिद्ध हो रहा है।
ऑर्गेनिगली- सस्टेनेबल फार्मिंग और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स पर केंद्रित यह स्टार्टअप किसानों को डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर मॉडल से जोड़ता है। संस्थापक ने बताया, “हमारी चेन में जैविक खाद और वाटर कंजर्वेशन टेक्नोलॉजी शामिल है, जो जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद करेगी। पहले साल 50 एकड़ भूमि को कवर किया जा चुका है।” इसकी पर्यावरणीय प्रभावशीलता ने विशेषज्ञों को प्रभावित किया।
निवेश और ग्रोथ का नया द्वार : उदयपुर अब उद्यमिता का नया केंद्र बनने की राह पर है। यूआईजी समुदाय एक बढ़ते इकोसिस्टम के रूप में उभर रहा है। इसके साथ ही उदयपुर अब स्टार्टअप इकोसिस्टम में तेजी से उभर रहा है, जहां टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर और ई-कॉमर्स जैसे क्षेत्रों में नए अवसर पैदा हो रहे हैं। जो उदयपुर में निवेश
और ग्रोथ का नया द्वार बन रहा है।कार्यक्रम में जीवन राम मीणा,रोहिणी अवचार, जय दवे, क्षितिज खत्री,सौरभ वैष्णव आदि मौजूद थे।
