सांसद डॉ मन्नालाल रावत की जनसुनवाई में आदिवासी महिला ने की पुलिस की शिकायत, जमीन हडप ली और कार्रवाई नहीं हो रही

-सांसद ने एसपी को तत्काल फोन कर सुखेर थाना अधिकारी को निर्देशित करने को कहा
-जन सुनवाई में आए 55 से ज्यादा परिवाद
उदयपुर। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने बुधवार को जिला परिषद स्थित सांसद जन सेवा केंद्र में जन सुनवाई की। जनसुनवाई में 55 से ज्यादा प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर परिवाद दिया जिनमें कुछ का हाथों हाथ ही निबटारा किया गया। शहर के भुवाणा क्षेत्र के कालीमगरी की एक महिला ने उसके भूखंड पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा करने तथा सुखेर पुलिस द्वारा इस मामले में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं करने पर सांसद डॉ रावत ने तत्काल एसपी योगेश गोयल से बात की और उन्हें इस मामले में कार्रवाई करने व महिला को न्याय दिलाने के निर्देश दिए।
सांसद डॉ रावत की जनसुनवाई में जिला परिषद से संबंधित 12 मामले आए जबकि यूडीए, नगर निगम, पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा रोडवेज से संबंधित मामले आए। कालीमगरी पंचायत भुवाणा निवासी फूलवंती गमेती ने सांसद के सामने जनसुनवाई में बताया कि उसके पिता ने कालीमगरी में भूखण्ड खसरा नम्बर 4106 मी. किशन सालवी से 1990 में खरीदा था। उसके बाद वहां पर उनका कब्जा था, लेकिन बीच में जब वहां सफाई करने गए तब भूपेंद्र सिंह नामक व्यक्ति ने अपना कब्जा बता दिया। इसको लेकर एसपी को परिवाद दिया जिस पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए, लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। फूलवंती ने सांसद को बताया कि वे कई बार सुखेर थाने में जा चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। महिला को भावुक देखकर सांसद ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने उसी वक्त एसपी को फोन कर इस मामले में सुखेर थाना अधिकारी को निर्देशित करने को कहा।
कल्याणपुर कस्बा एवं पुंडा क्षेत्र में नेटवर्क सुविधा को लेकर सांसद को परिवाद दिया गया जिसमें बताया कि कल्याणपुर कस्बे सहित चुंडा क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 28 गांवों में नेटवर्क सुविधा की गंभीर समस्या बनी हुई है। यहां बीएसएनएल एवं जिओ की सेवाएं अत्यंत बाधित रहती हैं। बिजली गुल होने पर दोनों ही नेटवर्क पूर्णतः बंद हो जाते हैं।
शहर में कार्तिकेय कालोनी निवासी कमला पानेरी की ओर से मकान का पट्टा नहीं बनाने की शिकायत की गई। बताया कि पूर्व में शिविरों में भी आवेदन किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर सांसद ने यूडीए को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा। प्रतापनगर निवासी दिलीप कुमार सपरा व अन्य ने प्रतापनगर क्षेत्र में भूखंड के आसपास मूलभूत सुविधाए, पानी, बिजली एवं सड़क उपलब्ध नहीं होने को लेकर परिवाद दिया जिस पर यूडीए को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा। चावंड ग्रामवासियों ने अपने परिवाद में जयसमंद पेयजल योजना का पानी डिंगरी से सीधे चावण्ड जोडने की मांग की ताकि पेयजल की समस्या का समाधान हो।
शहर के पहाडा क्षेत्र में अवैध रुप से बोरवेल कर पेयजल का व्यवसाय करने को लेकर कुछ लोगों द्वारा ज्ञापन दिया गया।
इसमें बताया गया कि जलदाय विभाग ने जांच कर शिकायत सही पाई थी और बोरवेल सीज करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। सांसद ने इस मामले में जिला कलेक्टर को पत्र लिखकरइस मामले में कार्रवाई करने को कहा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!