मूंगाणा में मुख्य नहर तोडने के मामले में सांसद डॉ रावत ने दिए निर्देश, व्यर्थ बह रहे पानी को रुकवाया

सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने धरियावद उपखंड के मूंगाणा क्षेत्र की जाखम परियरोजना सिंचाई विभाग की मुख्य नहर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तोड देने के मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को इस संबंध में कार्रवाई करने तथा व्यर्थ बह रहे पानी को भी रोकने के निर्देश दिए।
इसके बाद प्रतापगढ़ कलेक्टर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जाखम नहर का काम शुरू कर व्यर्थ बह रहे पानी को रुकवा दिया है। इससे किसानों का फायदा हुआ है और इसका स्थाई हल भी निकाला जा रहा है।
के उल्लेखनीय है कि मुख्य नहर तोड देने से धरियावद उपखंड के वगतपुरा, मियाला, घटेला सहित आधा दर्जन राजस्व गांवों में किसानों को पानी नहीं मिल रहा था। मूंगाणा गांव में सिंचाई विभाग की नहर टूटने से हजारों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो गया जिससे किसानों में रोष था। सांसद डॉ रावत को इसके बारे में सूचना मिलने पर अधिकारियों को तुरंत किसानों को राहत दिलवाने के निर्देश दिए थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!