डूंगरपुर, 07 जून। दोवडा थाना क्षेत्र के देवला फला सालरिया में बुधवार को एक युवती के फंदे पर लटक अपनी इहलीला समाप्त कर लेने के मामले में दोनों पक्षों के बीच सहमति बनने पर शुक्रवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई हुई। मृतका के परिजनों ने मृतका की मौत पर संदेह जताया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। पुलिस के अनुसार कारछा कला फला घाटा थाना खेरवाडा जिला उदयपुर निवासी रमेश पुत्र कानाजी कलासुआ ने शुक्रवार को पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि प्रार्थी की पुत्री नेहा (20) की सगाई की बात संजय पुत्र गटुलाल मीणा निवासी देवला फला सालरिया से चलने से प्रार्थी की पुत्री नेहा संजय के मकान पर हमारी सहमती से ही उसके वहां पर गई थी। नेहा गत दो माह से वही पर रह रही थी। 5 जून की दोपहर करीब एक बजे प्रार्थी के मोबाइल पर संजय का फोन आया। जिसमें बताया कि नेहा ने उसके घर पर स्वयं रस्सी का फंदा मकान के पाट पर लगा आत्महत्या कर ली है। शव को जिला अस्पताल डूंगरपुर के मुर्दाघर में रखवाया गया है। इस पर प्रार्थी अपने परिवार एवं गांव के लोगों के साथ डूंगरपुर जिला अस्पताल के मुर्दाघर पहुंंचा तथा अपनी पुत्री की लाश को देखा तो उसके गले में फांसी खा लेने का निशान स्पष्ट नजर आ रहा था । प्रार्थी की पुत्री ने किस कारण फंासी खाईतथा उसकी मौत कैसे हुई उसकी जांच की जाए। दोवडा पुलिस ने उक्त रिपोर्ट पर आवश्यक कार्रवाईएवं मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवती की मौत के बाद उसके परिवार के लोग यहां जिला अस्पताल के मुर्दाघर पर पहुंचे । इसके बाद दोनों पक्षों के बीच वार्ता का दौर भी चला। दोनों पक्षों के मौतबीर लोगों के बीच पीडित पक्ष को आर्थिक सहायता प्रदान करने पर आपसी सहमती बनने के बाद शुक्रवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई हो पाई।
मंगेतर के घर आत्महत्या करने के मामले युवती का तीन बाद हुआ पोस्टमार्टम, दोनों पक्षों में बनी सहमति
