-कल होंगे फाइनल मुकाबले
-कुल 15 वेट कैटेगरी में अभी तक छात्रा वर्ग के 489 मुकाबले खेले जा चुके,प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा
-कुल 15 वेट कैटेगरी में अभी तक छात्रा वर्ग के 489 मुकाबले खेले जा चुके,प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा
फतहनगर। शिक्षा विभाग उदयपुर एवं माउंट लिट्रा जी स्कूल कलडवास के संयुक्त तत्वावधान में चल रही शिक्षा विभाग की 6 दिवसीय 67वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों की 17 व 19 वर्ष आयू वर्ग के छात्र एवं छात्राओं की राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के चैथ दिन आज शुक्रवार को माउंट लिट्रा जी स्कूल में 17 वर्ष छात्रा वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए जिसमें अलग-अलग कुल पंद्रह वेट कैटिगरी में हुए मुकाबले में 30 छात्राओं ने फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव वर्तमान सिंह नरूका ने बताया कि 17 वर्ष छात्रा वर्ग में मेजबान उदयपुर की जिज्ञासा पटेल ने( 60-63 किलोग्राम वेट कैटेगरी) में एवं एंजेल जैन ने( 75 – 80 किलोग्राम वेट कैटेगरी ) में फाइनल में प्रवेश किया। कल फाइनल में उदयपुर की जिज्ञासा का मुकाबला कोटा की अक्षी से और एंजेल का मुकाबला कोटा की ही सिद्धिका सैनी से होगा। अभी तक छात्रा वर्ग के कुल 489 मुकाबले खेले जा चुके हैं।
आज सांयकालीन सत्र में 19 वर्ष छात्रा के 42 क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। 19 वर्ष छात्रा वर्ग में उदयपुर जिले की पोर्व श्रीमाली (51 -54 किलोग्राम वेट), नंदिनी तोमर (54 -57किलो वेट ), सजरी सिंघवी (57 से 60 किलो वेट), कीर्ति सांवरिया (60 से 64 किलो वेट) तथा इलमा बानो 80 प्लस किलोग्राम वेट कैटेगरी में क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेली। जयपुर जिले से खेल रही गत वर्ष स्टेट बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली उदयपुर की मूल निवासी ताश्री मेनारिया भी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर गई है।
इसी प्रकार खेल गांव में चल रही 17 व 19 वर्ष छात्र वर्ग की बॉक्सिंग मुकाबले में आज विभिन्न कैट कैटेगरी में क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। माउंट लिट्रा स्कूल में निरीक्षण के लिए उप जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शारीरिक शिक्षा लक्ष्मण सालवी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं क्वार्टर फाइनल मुकाबले के मुक्केबाजों से परिचय प्राप्त कर क्वार्टर फाइनल मुकाबले का शुभारंभ करवाया उनके साथ प्रतियोगिता के प्रबंधन समिति के प्रमुख रतन कुमार चास्टा, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक जगदीश मेनारिया सहित अनेक गणमान्य थे। बीकानेर निदेशालय से प्रतिनियुक्ति चयन समिति सदस्य पुष्पेंद्र परमार ने बताया कि बॉक्सिंग के पॉइंट सिस्टम श् 10 मस्ट बी पॉइंट श् सिस्टम के आधार पर करवाई जा रही है। एक मुकाबले के लिए एक मुख्य निर्णायक पांच जज, एक टाइम कीपर , एक एनाउंसर एवं 3 सुपरवाइजर अधिकारी और ड्रॉ कमिश्नर सहित कल 20 निर्णायक अपना अपना निर्णायक का कार्य करते हैं, उनके साथ मेडिकल टीम का होना अनिवार्य है उन्होंने खेल के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कल 15 वेट कैटेगरी के मुकाबले करवाए जा रहे हैं जो निम्न प्रकार हैः 39-42 , 42-44, 44-46. 46-48, 48-50, 50-52, 52-54, 54-57, 57-60, 60-63, 63-66, 66-70, 70-75, 75-80, और 80 प्लस किलोग्राम है। परमार ने बताया कि बॉक्सिंग मुक्केबाज को प्रतिद्वंदी के शरीर पर नाभि से सिर तक सामने के भाग पर हाथ के नकल पोर्शन से प्रहार करना होता ,बिना किसी अवरोध या रुकावट के प्रहार सीधा शरीर पर या चेहरे पर होना जरूरी होता है तभी मुक्केबाज को प्वाइंट मिलता है । विभिन्न प्रकार की स्किल के बारे में जानकारी देते हुए परमार ने बताया कि अटैक स्किल में स्टेट पञ्च, हुक पंच और अपर कट का प्रयोग किया जाता है वही डिफेंसिव स्किल में फुटवर्क , डकिंग , पेरी , ब्लॉक , सोयाबेक, स्लिप आदि स्किल का उपयोग खिलाड़ियों द्वारा किया जाता है। अधिकतम 10 अंक बनाने वाले मुक्केबाज को विजेता घोषित कर दिया जाता है कई बार मुख्य निर्णायक आर एस सी यानी रेफरी स्टॉप द कंटेस्ट का प्रयोग करते हुए भी विजेता घोषित करते हैं।आयोजक स्कूल के निर्देशक अरुण मांडोत ने बताया कि प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में गगन उपाध्याय, नाथूराम, मुकेश सैनी,राजेश गोदारा, किशन नागोरा, माया मीणा ,तेजराज सिंह, अंकुर निंबार्क सहित अनेक निर्णायक एवं प्रतिनियुक्ति प्रधानाचार्य, शारीरिक शिक्षक नियमित रूप से अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
फोटोः1 उपजिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा लक्ष्मण सालवी मुक्केबाजों का उत्साहवर्द्धन करते हुए।