उदयपुर। पर्वाधिराज पर्युषण के तहत सूरजपोल स्थित दादाबाड़ी में पर्युषण पर्व के दौरान आज रविवार को भगवान महावीर के जन्मवाचन पर प्रवचन हुए। इससे पूर्व कल्पसूत्र वाचन हुआ। साध्वी विरलप्रभा श्रीजी, साध्वी विपुलप्रभा श्रीजी और साध्वी कृतार्थप्रभा श्रीजी की पावन निश्रा में माता त्रिशला को आये 14 स्वप्न के दर्शन कराए गए। जन्मवाचन के पश्चात भगवान महावीर के पालन को झूला झुलाया गया तथा झूले की बोली लगाकर धर्म लाभ लेने वाले साधर्मिक परिवार ने भक्ति की और पालने को झुलाया। इस अवसर पर श्रावक श्राविकाओं ने बढ़ चढ़कर बोलियों में भाग लेकर धर्म लाभ लिया।
ट्रस्ट सचिव दलपत दोशी ने बताया कि श्रावक श्राविकाओं में भगवान महावीर के जन्म वाचन पर शताधिक श्राविकाओं में हर्षाेल्लास रहा।
दादाबाड़ी में माता त्रिशला के 14 स्वप्नों के कराए दर्शन,झूले में झुलाया भगवान महावीर को
