दिनदहाड़े सूना मकान बना निशाना, जेवर और नकदी लेकर फरार चोर

उदयपुर, 12 सितम्बर : शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के न्यू भूपालपुरा इलाके में गुरुवार को दिनदहाड़े चोरी की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी। चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर वहां रखे सोने-चांदी के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, न्यू भूपालपुरा निवासी अब्दुल रौफ खान नवनीत मोटर्स की वर्कशॉप में काम करते हैं। गुरुवार सुबह वे रोजाना की तरह घर का ताला लगाकर नौकरी पर चले गए। उनकी पत्नी स्कूल टीचर है और इन दिनों बच्चों को लेकर स्कूल ट्रिप पर बाहर गई हुई थी। दोनों बच्चे भी बाहर पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे में मकान पूरी तरह सूना था।

शाम करीब सात बजे जब अब्दुल रौफ घर लौटे तो उन्होंने मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया। घर के अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। अलमारी टूटी हुई थी और सामान बिखरा पड़ा था। चोर सोने के टॉप्स, झुमके, दो अंगूठियां, चांदी के पायजब, दो तोले की सोने की चैन और करीब 70 हजार रुपए नकद ले गए।

वारदात की सूचना मिलते ही सुखेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाकर जांच कराई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं और संदिग्धों की तलाश में टीमें जुट गई हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!