डूंगरपुर, 13जून. जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेताली गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर भाटपुर सरपंच प्रकाश कटारा और उनके परिजनों द्वारा एक ही परिवार के पांच सदस्यों पर लाठी और पत्थरों से हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि झगड़े के दौरान एक महिला के साथ अभद्रता कर ब्लाउज फाड़ने जैसी शर्मनाक हरकत भी की गई। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने एफआईआर लेकर जांच शुरू कर दी है, वहीं घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
तहसीलदार की मौजूदगी में हुआ था सीमांकन : पीड़ित कांतिलाल डामोर निवासी रोहनवाड़ा, नयाफला ने रिपोर्ट में बताया कि मेताली गांव में उनके पिता माधवलाल डामोर के नाम पर एक हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि है, जिस पर उनका पूरा परिवार काबिज है। यह जमीन भाटपुर सरपंच प्रकाश कटारा व उनके परिजनों की जमीन से लगी हुई है। पूर्व में कई बार जमीन हड़पने की धमकियां मिल चुकी थीं। इसके बाद 10 जून को विवाद को सुलझाने के लिए तहसीलदार की मौजूदगी में सीमांकन और पत्थरगढी करवाई गई थी। उस समय दोनों पक्ष मौजूद थे और किसी प्रकार का विरोध नहीं किया गया।
नींव खुदाई के दौरान हुआ हमला : शुक्रवार को डामोर परिवार जेसीबी की सहायता से नींव खुदाई का कार्य कर रहा था। तभी सरपंच प्रकाश कटारा, रमेश कटारा, हीरालाल कटारा, कमलाशंकर और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और अचानक हमला कर दिया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पत्थरों और लाठियों से हमला करते हुए सतीश डामोर के सिर पर गंभीर चोट पहुंचाई गई, वहीं अन्य भाइयों के साथ भी मारपीट की गई। झगड़े के दौरान परिवार की एक महिला को जमीन पर गिराकर उसके कपड़े फाड़ दिए गए और छेड़छाड़ की गई।
फर्जी कब्जे की मंशा बताई : परिवार ने आरोप लगाया कि सरपंच पक्ष की मंशा जमीन पर अवैध कब्जा जमाने की है, जिसके चलते विवाद लगातार गहराता जा रहा है। सीमांकन के बाद भी हमला करना, प्रशासनिक कार्रवाई और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। सदर थानाधिकारी ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर भाटपुर सरपंच प्रकाश कटारा व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।