अशोका पैलेस में सुरों की मंडली के सुर साधकों ने गाने गाकर मनाया सुरों के रंग दोस्ती के संग समारोह  -माधवानी

सुरों की मण्डली के सुरीले सुर साधकों ने अपने प्रिय साथी और वरिष्ठ सुर साधक विष्णु वैष्णव के मित्र श्री किशन पुर्बीया की 55 वर्ष की दोस्ती को धमाकेदार गीतों के साथ समारोहपूर्वक मनाया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरों की मण्डली के संस्थापक मुकेश माधवानी, मुख्य अतिथि केके त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. नरेश शर्मा थे.

कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथिगणों और वरिष्ठ सुर साधकों के कर-कमलों से माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुआ तथा रानी झा ने गणपति वंदना करके कार्यक्रम का श्रीगणेश किया और सह संयोजक ईश्वर जैन कौस्तुभ ने शब्दों द्वारा अतिथियों एवं उपस्थित सभाजनों का स्वागत किया.

आज विष्णु वैष्णव जन्मदिन भी  होने से कार्यक्रम संयोजक गोपाल गोठवाल ने  इनके जीवन  की संक्षिप्त जानकारी दी और विष्णु वैष्णव को सम्मानित करते हुए सबको केक कटिंग के लिए आमंत्रित करके जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं और श्री वैष्णव के परिजनों को भी सम्मानित किया.
फिर चल पड़ा एक के बाद एक सुरीली प्रस्तुतियों का लम्बा दौर. k.k.त्रिपाठी जी,मुकेशजी माधवानी,नरेश जी शर्मा
,हिम्मत सिंह जी,नारायण लोहार जी, ब्रिज लालजी,अजित सिंहजी, हेमा जोशी, h.काजी, k k खण्डेलवाल, लक्ष्मी कांत  गंधर्व, उमेश माली,दिलीप जैन, चेतना, कैलाश केवलया,s.d कोशल, नियति,नीलम,निशा,सरिता, इत्यादि लगभग 40 जनों ने 4 घंटे तक एक से बढ़कर सुरीली प्रस्तुतियां दीं.

कार्यक्रम का मंच संचालन नूतन वेदी और अरुण चौबीसा ने किया. कार्यक्रम का समापन
बिटिया सूर्या वैष्णव के आभार प्रदर्शन तथा अल्पाहार के पश्चात् हुआ.

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!