चित्तौड़गढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
• फ्रीज की गई संपत्ति की कीमत करीब दो करोड़।
चित्तौड़गढ़, 27 मार्च। चित्तौड़गढ़ जिले में अवैध मादक पदार्थों की काली कमाई से खरीदी गई अवैध संपत्ति को फ्रिज करने की कार्रवाई की गई। मादक पदार्थ तस्कर देवीलाल गुर्जर द्वारा अवैध मादक पदार्थ का व्यापार कर खरीदी गई अवैध संपत्तियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 68F के तहत फ्रीज किया गया। फ्रीज की गई संपत्ति की कीमत करीब दो करोड़ रुपए है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अभियुक्त देवीलाल गुर्जर पुत्र नारायण लाल निवासी इटावा थाना पारसोली के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी के कई प्रकरण दर्ज है। उनके निर्देश पर एसएचओ पारसोली प्रेम सिंह ने आरोपी द्वारा तस्करी से अर्जित सम्पति की वित्तीय जांच कर अर्जित चल अचल सम्पतियों को चिन्हित किया। आरोपी ने गांव ईटावा में एक रिहायशी मकान, एक जेसीबी, दो डम्पर, एक बोलेरो केम्पर, एक लग्जरी कार व तीन मोटर साईकिल जिनकी वेल्युवेशन करीब दो करोड़ रूपये है, इस काली कमाई से खरीदी इसके प्रमाण मिले।
इनके ऑर्डर पर की गई संपत्ति फ्रीज- एसपी जोशी के अनुमोदन पर एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे तस्कर देवीलाल गुर्जर की सम्पति फ्रीज कराने की कार्रवाई के संदर्भ मे एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह व डीएसपी बेगूं अंजली सिंह के निर्देशन व एसएचओ प्रेम सिंह द्वारा एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 (F) के तहत सक्षम प्राधिकारी एवं प्रशासक SAFEM (FOP) A एवं NDPS अधिनियम, नई दिल्ली के समक्ष इस्तगासा पेश किया।
उक्त विभाग द्वारा दो बार सुनवाई के बाद तस्कर देवीलाल की सम्पति को फ्रीज करने के आदेश दिये गए।जिसके बाद एसएचओ प्रेम सिंह द्वारा तस्कर के गांव ईटावा मे स्थित आवास व सारे वाहनों को फ्रीज किया गया। वाहनों की फ्रीजिंग की सूचना आरटीओ चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा को दी गई।