अतिक्रमण को हटाया जाए हो नई सड़क से जुड़ सकेगी शहर की जनता

उदयपुर. भारतीय जनता पार्टी शहर जिला महामंत्री देवीलाल सालवी के नेतृत्व में नगर निगम उदयपुर के निवर्तमान निर्माण समिति अध्यक्ष सीए आशीष कोठारी, पार्षद मुकेश शर्मा, भारत जोशी और प दीनदयाल उपाध्याय मण्डल के अध्यक्ष महेश पुरी गोस्वामी ने उदयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त राहुल जैन को क्षेत्र में नव विकसित आवासन मंडल की 100 फीट सड़क को रेलवे लाइन क्रॉस करते हुए जड़ाव नर्सरी – सेवाश्रम सड़क से जोड़ने हेतु पत्र दिया ।
उदयपुर शहर के मास्टर प्लान में  यह सड़क प्रस्तावित है  सेवाश्रम से जडाव नर्सरी तक की जो सड़क बनी है यह आगे इस अवरोधक से वीआईपी कॉलोनी, सवीना,गोकुल विलेज,तीतरड़ी, बलीचा दक्षिण विस्तार तथा सलूंबर बांसवाड़ा,अहमदाबाद तक इस सड़क से हजारों लोग सीधे जुड़ जाएंगे साथ जी यातायात का दबाव भी कम हो जायेगा। जड़ाव नर्सरी के अंतिम क्षोर पर सड़क के आधे भाग पर एक बिल्डिंग निर्मित है जिसके पट्टे नगर निगम द्वारा निरस्त कर दिए गए हैं बिल्डिंग मालिक भी अपने सड़क क्षेत्राधिकार में आ रहा है उसे हटाने के लिए तैयार है नगर विकास प्राधिकरण द्वारा इस निर्माण को हटाकर शीघ्र ही सड़क का निर्माण कर दिया जाए तो इस रोड से आवागमन करने वाले लगभग 50000 लोगों को सुविधा मिल जाएगी ।
पास ही स्थित वीआईपी पुलिया पर बहुत ट्राफिक रहता है और उस पर लोग बड़ी संख्या में रोंग साइड जाते हैं जिससे कई एक्सीडेंट भी हो चुके हैं उसका वैकल्पिक मार्ग बन जाएगा और ट्राफिक का दबाव भी कम हो जाएगा ।
आयुक्त राहुल जैन ने इस पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया और शीघ्रता से इस मार्ग को प्रशस्त करने का भरोसा दिलाया ।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!