उदयपुर, 15 सितम्बर। आईएपी वूमेन की सदस्याओं ने रविवार को राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी को “आईएपी वूमेन सेल” का पत्र सौंपा। इस अवसर पर राजस्थान स्टेट सब कोऑर्डिनेटर और वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. बलदीप शर्मा ने उप मुख्यमंत्री को दिल्ली में 13 और 14 सितंबर को आयोजित फिजियोथेरेपिस्ट महिला प्रकोष्ठ के तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की जानकारी दी। इस सम्मेलन में देश भर के प्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट और विशेषज्ञ शामिल हुए। सम्मेलन का आयोजन आईएपी नेशनल हेड डॉ. संजीव झा और आईएपी वूमेन सेल हेड डॉ. रूचि वास्ट्रे ने नेतृत्व में किया।
डॉ. बलदीप शर्मा ने बताया कि फिजियोथेरेपिस्ट पूरे भारत और राजस्थान में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों में अहम भूमिका निभा रहे हैं। राजस्थान में इन कार्यक्रमों का संचालन डॉ. विनीता वाघेला के नेतृत्व में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिजियोथेरेपी चिकित्सा मरीजों को तेजी से, सुरक्षित तरीके से स्वस्थ करने में मदद करती है।
डॉ. शर्मा ने आगे बताया कि जीवन शैली में छोटे-छोटे सुधार करके भी स्वस्थ जीवन यापन संभव है। वे समय-समय पर सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से निशुल्क फिजियोथेरेपी कैंप और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान आयोजित करते हैं। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इस पहल की सराहना की और स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में आईएपी वूमेन की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
इस प्रकार, आईएपी वूमेन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम फिजियोथेरेपी और महिला स्वास्थ्य क्षेत्र में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।