तेज रफ्तार कार की चपेट में कार पति—पत्नी की मौत

उदयपुर, 28 जुलाई (ब्यूरो): शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार दंपति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार शनिवार रात करीब 8:45 बजे एक शादी समारोह से लौट रहे सायमा बानो व उसके पति मोइन अहमद को हंसा पैलेस के सामने एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दंपति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वाले रिटायर्ड ट्रैफिक पुलिस कर्मी मुनव्वर खान की बेटी व दामाद थे। हिरणमगरी मुख्य मार्ग पर करीबन 16 कट हैं और दोनों तरफ बने ब्रेकर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। एक दो कट पर तो स्पीड ​ब्रेकर ​ही नहीं हैं। जहां हादसा हुआ ये वही कट है जहां ब्रेकर नहीं है। मृतक पति—पत्नी जैन मन्दिर की ओर आ रहे थे कि सड़क क्रोस करते हुए अचानक कार ने चपेट में ले लिया। टक्कर लगते ही दोनों लगभग 150 फीट दूरी जा गिरे। इनके पीछे—पीछे दूसरी स्कूटी पर रहे परिवार के बाकी लोग बाल—बाल बच गए। पुलिस ने महाराणा भूपाल चिकित्सालय में शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!