बड़ोदरा से बुलाई एनडीआरएफ की टीम
उदयपुर। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में सेही का शिकार करने एक गुफा में घुसा शिकारी सात दिन से फंसा है। शनिवार को गुुफा में कैमरा भेजा गया लेकिन पचास फीट से अधिक आगे नहीं जा पाया। क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते रेस्क्यू टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उसके साथ अनहोनी की शंका भी जताई जा रही है। एसडीआरएफ तथा अन्य रेस्क्यू दल के असफल रहने पर जिला प्रशासन ने बड़ोदरा से एनडीआरएफ की टीम बुलाई है, जो शनिवार देर शाम प्रतापगढ़ पहुंची। अब रविवार सुबह एनडीआरएफ की टीम गुफा में फंसे शिकारी का रेस्क्यू करेगी।
बताया गया कि गत रविवार को अपने दोस्तों के साथ एक शिकारी सेही का पीछा करते पहाड़ी पर बनी गुुफा में घुस गया। गुफा का तीन फीट उंचा तथा इतना ही चौड़ा है। पिछले तीन दिन से उसकी तलाश की जा रही है लेकिन पता नहीं चल पा रहा। शनिवार को एसनडीआरएफ तथा अन्य रेस्क्यू दल ने भी उसकी तलाश के लिए गुफा में कैमरा भेजा था। किन्तु 50 फीट के आगे कैमरा नहीं जा पाया। अंदर से गुफा कितनी लंबी तथा चौड़ी है, इसका अंदाजा भी नहीं लग पाया है।
ये है मामला
मिली जानकारी के अनुसार गत रविवार दोपहर एक बजे छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र के कंबोलिया गांव का रामलाल मीणा (25), पिलीखेड़ा गांव के गुड्डू मीणा (30) और चांदमल मीणा (34) के साथ कांकरा गांव के जंगल में सेही का शिकार करने निकला था। गुड्डू ले बतरसर कि कंबोलिया गांव से सटे जंगल में करीब 20-25 मिनट चलने के बाद उन्हें एक पहाड़ी में गुफा दिखी। रामलाल गुफा के अंदर चला गया। रामलाल के गुफा में जाने के 3-4 मिनट के बाद जोर-जोर से चीखें सुनाई दी। रामलाल गालियां दे रहा था। 20-25 मिनट के बाद गुफा से उसकी आवाज आना बंद हो गया। वह अपने दोस्त चांदमल के साथ रात आठ बजे तक रामलाल के लौटने का इंतजार करते रहे। जब रामलाल नहीं आयातो वह घर लौट गए। अगले दिन सोमवार सुबह 10 बजे रामलाल का भाई चुन्नीलाल, भैरूलाल और हीरालाल सहित कई ग्रामीण गुफा पर पहुंचे। बुधवार शाम तक उन्होंने अपने स्तर पर रामलाल को गुफा से बाहर निकालने का का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। जब जाकर उन्होंने वनकर्मियों को इसकी जानकारी दी थी और उनके जरिए प्रशासन और पुलिस को घटना का पता लग पाया था।
जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ से मांगी मदद
बुधवार देर शाम प्रशासन को वनकर्मियों के जरिए रामलाल के गुफा में फंसे होने की जानकारी मिली थी। जिस पर जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने अपने स्तर पर युवक की तलाश की। सफलता नहीं मिलने पर प्रशासन ने उदयपुर से एसडीआरएफ और जयपुर से एनडीआरएफ की स्पेशल टीम बुलाई। मौके पर पहुंची टीमों ने गुफा के अंदर कैमरा भेजा, किन्तु कैमरा 50 फीट के आगे नहीं जा सका। इसके चलते रामलाल का कुछ पता नहीं चल पाया। उपर से घटना स्थल तथा आसपास क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते भी काफी परेशानी हो रही है। 72 घंटे की रेस्क्यू के बाद प्रशासन भी थक चुका है, अधिकारियों ने माइंस विभाग से भी मदद मांगी है। शनिवार देर शाम बडोदा से एनडीआरएफ की टीम प्रतापगढ़ पहुंची, जो रविवार को रेस्क्यू अभियान शुरू करेगी।
सेही का शिकार करने गुफा में फंसा शिकारी, सात दिन बाद भी रेस्क्यू नहीं हो पाया
