सैकड़ों श्रावक-श्राविकाओं ने लिया 9 महीने 9 दिन तक प्रतिदिन 108 बार णमोत्थुणं जाप का संकल्प

– हिम्मत के सामने सभी समस्याएं फेल है : जैनाचार्य ज्ञानचंद्र महाराज
– महावीर भवन में तीन दिवसीय णमोत्थुणं मास्टर डिग्री अनुष्ठान का समापन  

उदयपुर, 15 अक्टूबर। शहर के सुभाष नगर स्थित महावीर भवन में युगद्रष्टा प्रकांड विद्वान आचार्य प्रवर ज्ञानचंद्र महाराज की निश्रा में आयोजित तीन दिवसीय णमोत्थुणं मास्टर डिग्री अनुष्ठान का समापन हुआ।
सुभाष नगर जैन सोसाइटी के अध्यक्ष राकेश नंदावत ने बताया कि महावीर भवन में आचार्य ज्ञानचन्द्र महाराज ने णमोत्थुणं मास्टर डिग्री अनुष्ठान के अंतिम दिन कहा कि जीवन की कोई भी परेशानी आपकी हिम्मत से बड़ी नहीं है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है । हिम्मत को बढ़ाने के लिए णमोत्थुणं का जाप महत्वपूर्ण है। प्रभु की भक्ति, आत्मिक शक्ति को जागृत कराने वाली बनती है।  जो शब्द बार-बार बोले जाते हैं, वो अपने आप शक्ति प्रादुर्भूत करने वाले बनते हैं। जब आत्मा, परमात्मा के साथ जुड़ती है,लोहा, पारसमणि के साथ जुडकऱ जैसे सोना बनता है, वैसे ही आत्मा सोने से बढकऱ आत्मा से परमात्मा बन जाती है। मन में गुरु के प्रति मजबूत श्रद्धा होना अपेक्षित है।
महामंत्री मनीष नागौरी ने बताया कि जैनाचार्यश्री के निर्देशन में णमोत्थुणं मास्टर डिग्री का त्रिदिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें सैकड़ों श्रावक-श्राविकाओं ने 9 महीने 9 दिन तक प्रतिदिन 108 बार णमोत्थुणं जाप का संकल्प लिया। जैनाचार्य ज्ञानचंद्र महाराज ने सभी श्रावक-श्राविकाओं को मंगल पाठ सुनाकर आशीर्वाद प्रदान किया।  अध्यक्ष राकेश नंदावत ने सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की। 16 अक्टूबर से आचार्य के प्रवचन एवं बच्चों के लिए अरिहंत बाल संस्कार शिविर का आयोजन भुपालपूरा स्थित अरिहंत भवन में प्रात: 9 बजे से आयोजित होगा।

इस अवसर पर राकेश नंदावत अध्यक्ष, मनीष नागौरी महामंत्री, चन्द प्रकाश कोठारी, अमित लोढ़ा, कुसुम मारू, शकुन्तला नागौरी, कोषाध्यक्ष शान्तिलाल कदमालिया, एडवोकेट प्रकाश जैन, निर्मल नागौरी डॉ अलावत, निर्मल भंडारी, पूर्व अध्यक्ष निर्मल कुमार सियाल,, अशोक कांटोड, , सुरेखा नन्दावत, , अनिल बम, मंत्री हेमन्त कोठारी,  संगठन मंत्री गगन तलेसरा, अमित लोढ़ा, निर्मल भंडारी, महिला मंडल अध्यक्ष आशा सिसोदिया, महामंत्री कुसुम मारू, चातुर्मास सह संयोजिका वनिता नागोरी, बाबू लाल नागौरी, डूंगर सिंह कोठारी आदि मौजूद रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!