गोरख जयंती पर विशाल शोभायात्रा 

 (प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, जोगी रावल नाथ समाज खड़क चोखला खेरवाड़ा के सानिध्य में गौरक्ष पूर्णिमा पर कस्बे में पहली बार शिव अवतारी, योग गुरु, महायोगी गुरु गोरखनाथ के प्रकटोत्सव पर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। बैंड बाजा एवं झांकियो के साथ सिद्धनाथ महाराज एवं अन्य साधु संतों के नेतृत्व में गुरु गोरखनाथ के जय कारों के साथ भजन कीर्तन करते हुए शोभायात्रा किला मंदिर से प्रातः 9:00 बजे प्रारंभ होकर कलालिया सामुदायिक भवन खड़क चोखला नाथ समाज परिसर में पहुंची। यात्रा के पहुंचने के बाद मुख्य वक्ताओं द्वारा गुरु गोरखनाथ के बारे में विस्तार से संबोधित किया गया। प्रकटोत्सव आयोजन गोरख सैना युवा मित्र मंडल खड़क चोखला के संयोजन में संपादित किया गया। समापन पर महाप्रसाद का आयोजन रखा गया। समारोह में राजू पेंटर ऋषभदेव, रामनाथ बडला, नितेश नाथ, निलेश नाथ, बाबू नाथ, दिनेश नाथ,भावेश नाथ, कांति नाथ, दिनेश नाथ, गणेश नाथ ,नरेश नाथ,सागर नाथ, राकेश नाथ सहित खेरवाड़ा,नयागांव एवं ऋषभदेव उपखंड के सैकड़ो समाज जन उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!