माननीय सर्वोच्च न्यायालय का फैसला पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम

उदयपुर। 29 दिसंबर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ संजीव राजपुरोहित ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दोनों फैसलों को जनता की जीत बताते हुए कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरावली पर्वत श्रृंखला की नई परिभाषा पर रोक लगाने का निर्णय जनता एवं सत्य की जीत है। भाजपा सरकार द्वारा प्रस्तुत की गई नई परिभाषा से अरावली पर्वतमाला के संरक्षण पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया था। माननीय सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आज माननीय सुप्रीम कोर्ट के 2 फैसलों ने देश की जनता को बड़ी राहत दी है, और न्यायपालिका के प्रति विश्वास को और मजबूत किया है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अपने इन निर्णयों से स्पष्ट संदेश दिया है कि अरावली, पर्यावरण और पीड़ितों के अधिकारों से कोई समझौता नहीं होगा।
हमें पूर्ण विश्वास है कि जनवरी में आने वाला अंतिम निर्णय भी जनभावनाओं और पर्यावरण संरक्षण के पक्ष में ही होगा। नहीं तो बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर जी से हमें संविधान में संघर्ष और आंदोलन का अधिकार मिला है। जन भावना के साथ खड़े रहेंगे, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में जनता की हर लड़ाई लड़ेंगे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!