उदयपुर, 8 सितम्बर। उद्यान एवं विकास समन्वय समिति एवं ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मोती मगरी स्कीम उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षक सम्मान समारोह ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मोती मगरी उदयपुर में आयोजित किया गया। निजी एवं सरकारी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के 35 शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह जी राठौड़ थे। विशिष्ट अतिथि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक गौरीकांत शर्मा, महेश जी त्रिवेदी, ब्रह्माकुमारी की संचालिका रीटा दीदी, नरेंद्र खाब्या, नारायण सिंह सोलंकी, अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष जसवंत पालीवाल थे और अध्यक्षता श्रीमान कैलाश दान भीमावत ने की। कार्यक्रम का संचालन समिति सचिव गौतम लाल चौबीसा ने किया।
शिक्षकों का किया सम्मान
