उदयपुर, 30 जून। रोटरी इंटरनेशनल की शाखा आएमबी की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह रविवार को सम्पन्न हुआ।
उपाध्यक्ष डॉ. रेखा सोनी ने बताया कि आरएमबी की नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष पुनित गखरेजा, उपाध्यक्ष देव चौधरी, सचिव वैभव शर्मा एवं कार्यकारिणी को निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश गुरानी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह के मुख्य वक्ता रोटरी के बिजनेस कोच विक्रम शर्मा ने सदस्यों को वैश्विक दौर में व्यापार में व्यवहार का समावेश करते हुए इसकी गुणवत्ता एवं ग्रोथ के टिप्स दिए। वहीं समारोह के विशिष्ट अतिथि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर नवीन वैष्णव ने नवीन कार्यकारिणी को शुभकामना देते हुए श्रेष्ठ कार्य करने का आहवान किया। इस अवसर पर श्रेष्ठ कार्य करने पर श्रेष्ठ कॉर्डिनेटर का अवार्ड अतिथियों द्वारा दिया गया। निवर्तमान अध्यक्ष मुकेश गुरानी ने उनके कार्यकाल की उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। रौनक जूतावत ने बिजनेस प्रजेंटेशन दिया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद एवं आभार सचिव भास्कर डी गर्ग ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर रितु वैष्णव, करण गर्ग, मनीषा जैन, धीरज टांक, चेतनपुरी गोस्वामी, मनीष, हाशिम, अंकित जैन, प्रखर, पुष्कर चौधरी, निशांत शर्मा, डॉ. रामनिवास सहित 80 से अधिक सदस्य मौजूद थे।
शपथ ग्रहण के साथ हुआ सम्मान समारोह
