सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

उदयपुर 30 जुलाई / आयुर्वेद विभाग बड़गांव ब्लॉक के औषधालयों चिकित्सक, कम्पाउण्डर, नर्स परिचारक एवम योग प्रशिक्षको का समान समारोह एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम भैरव बाघ रिसोर्ट भुवाना आयोजित किया गया। नॉडल प्रभारी एवं आयोजक डॉ. विष्णु बंशिवाल ने बताया कि गत एक वर्ष के अंदर एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 पर बड़गांव ब्लॉक के समस्त कर्मचारियों ने बहुत ही अच्छा एवं सराहनीय कार्य किया इसके लिए आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. महेश गुप्ता, उपनिदेशक डॉ. राजीव भट्ट, डॉ. शोभा लाल औदित्य एवं आयुर्वेद के भामाशाह डॉ. जगदीश बिश्नोई,  डॉ. जगदीश नकेला का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. विष्णु बंसीवाल नोडल प्रभारी एवं डॉ. ज्योति सिंह देवल, डॉ. ललित सिंह देवड़ा,ं डॉ. राकेश सोलंकी द्वारा किया गया। प्रेमलता अहीर एवम मोनल सेन द्वारा सहयोग किया गया। सभी बड़गाव ब्लॉक् आयुर्वेद चिकित्सकों ने पूर्ण विश्वास दिलाया कि आगामी दिनों मे बड़गांव ब्लॉक आयुर्वेद विभाग की सेवाओं को नया आयाम तक पहुंचाएगे एवं आम जनता तक आयुर्वेद एवम योग को घर घर तक पहुंचाने की मुहिम शुरू की गई। डॉ. शोभा लाल एवं सभी सभी अतिथियों ने बड़गांव ब्लाक के कार्य को सहारा एवं नवाचार करने के सुझाव दिए गए.।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!