नव वर्ष पर होण्डा ने दो नई गाड़ी की लॉन्च

उदयपुर। दुपहिया वाहन कंपनी एस पी 125 सीसी मोटरसाईकिल व एक्टिवा 125 सीसी स्कूटर की नई श्रृख्ंाला कंपनी के मुख्य अधिकृत डीलर लेकसिटी होण्डा पर कंपनी के क्षेत्रीय विक्रय अधिकारी पार्थ पारीक एवं लेकसिटी होण्डा के निदेशक वरूण मुर्डिया की मौजूदगी में विक्रय हेतु लॉन्च की गई।
निदेशक वरूण मुर्डिया ने बताया कि होण्डा 125 सीसी में अत्याधुनिक ओबीडी 2-बी एमिशन नॉर्म्स तकनीक का समावेश किया है। इन मॉडलों में टीएफटी मीटर डिस्प्ले एक आकर्षक लुक के साथ ही टेकोमीटर ओडोमीटर सर्विस ड्यू इंडिकेटर के साथ ही नेविगेशन के साथ वॉयस असिस्टेन्ट ,आइडलिंग स्टॉप स्विच अनावश्यक ईंधन खपत को कम करना जैसी सुविधा व न्यू हेडलेप आकर्षक टेललेंप टीएफटी डिस्प्ले जैसी विशेषतायें उपलब्ध है। यह मॉडल 6 आकर्षक रंगों व ग्राफिक के साथ उपलब्ध है। कंपनी के महाप्रबन्धक शील मोहन शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर लेकसिटी होण्डा द्वारा 10 ग्राहकों को नये मॉडल की डिलीवरी प्रदान की गई। नये मॉडलों को ग्राहकों द्वारा सराहा गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!