हिन्दी – भारत की बिंदी – हिन्दी दिवस पर अनुष्का ग्रुप में आयोजन

उदयपुर ।  दुनिया की सबसे मीठी और विशाल शब्दकोष वाली भाषा के सम्मान में सेक्टर 3 स्थित अनुष्का ग्रुप में आज हिन्दी दिवस उत्साह एवम् सम्मान के साथ मनाया गया ।
दिवस के उपलक्ष्य में देशभर में विविध आयोजन होते हैं। अनुष्का ग्रुप में भी हिन्दी दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के लिए चार दल बनाये गये एवम् हिंदी भाषा से संबंधित कई प्रश्न पूछे गए।प्रतियोगिता में कई बच्चों ने जोश के साथ भाग लिया जिसमें कुलदीप त्रिवेदी, लोकेंद्र सिंह, सलोनी सिंह, रोहिणी शर्मा, नितेश रेगर, हिमांशु सिंह, हर्ष मेहता, धर्मवीर सिंह,दीपिका पटेल, रिया जोशी, खुशबू दाधीच, प्रीति भोई, कार्तिक वैष्णव, दीपक कुमार मीणा, विशाल नागदा, रोहित चौधरी आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रणय जैन, जितेंद्र मेनारिया, शैलेंद्र चारण रहे।

हिन्दी की महिमा का जितना बखान किया जाए कम है। इस हृदयस्पर्शी भाषा ने सभी को आपस में जोड़ रखा है। ऐसा संस्थान के संस्थापक डॉ.एस. एस. सुराणा द्वारा बताया गया।

हिन्दी मात्र भाषा नहीं एक अहसास है जो लोगों को भारतीयों में अपनापन की भावना पैदा करती है ऐसा संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती कमला सुराणा ने बताया।

संस्थान के सचिव राजीव सुराणा ने सभी को हिन्दी भाषा के महत्त्व को समझते हुए आम बोलचाल और व्यवहार में अपनाने का संकल्प लेने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के दौरान मीनल शर्मा, हर्षिता चौहान, गिरजा सालवी, दीपक द्विवेदी, निर्मल मेघवाल,प्रेम पटेल, विनिता माली, मानाराम देवासी,हिम्मत सिंह आदि ने अपनी सहभागिता दी। वही कार्यक्रम का संचालन हेमंत बाबेल एवम् ज्योति जैन ने किया।

कार्यक्रम के अंत में भूपेश परमार द्वारा सभी शिक्षकगण, अतिथिगण एवम् विद्यार्थियो का धन्यवाद दिया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!