उदयपुर। हीरो मोटो कॉर्प के अधिकृत विक्रेता मनामा मोटर्स पर आज हीरो स्कूटर का नया मॉडल ज़ूम 125 लांच किया गया।
इस मोके पर कंपनी के निदेशक हुसैन मुस्तफा ने बताया कि नये मॉडल की पहली गाड़ी श्रीमती रेखा कुमारी को प्रदान कर चाबी सौंपी गई। इस मौके पर कंपनी के जनरल मैनेजर सेल्स जसपाल नागदा ने बताया कि ज़ूम 125 हीरो स्कूटर एडवांस फीचर्स के साथ मार्केट में आया है। जिसके 14 इंच के बड़े टायर अलॉय व्हील के साथ और एल ई डी हेडलाइट ,एक्सटर्नल फ्यूल विथ बर्ज़र,एल ई डी विंकर्स,डिजिटल ईस्पीडोमीटर विथ नेविगेशन और भी बहुत सारे फीचर्स इस स्कूटर में दिये गये है। यह गाड़ी टेस्ट राइड के लिए मनामा हीरो शोरूम पर उपलब्ध है।
हीरो स्कूटर का नया मॉडल जूम लॉन्च
