स्वास्थ्य सेवाओं के आवंटित लक्ष्यों को फील्ड़ में आपसी समन्वय के साथ समय पर पूरा करें स्वास्थ्यकर्मी-सीएमएचओ

भीलवाडा, 03 फरवरी। आरसीएच, परिवार कल्याण, स्वास्थ्य तथा आशा कार्यक्रम संबंधी सेवाओं को सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से शुक्रवार को आईएमए हॉल में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मुस्ताक खान ने स्वास्थ्य सेवाओं के विभिन्न कम्पोनेट की ब्लॉकवार समीक्षा की इस दौरान सीएमएचओ डॉ0 खान ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों में कम प्रगति पाए जाने पर आवंटित की गई सेवाओं को फील्ड़ में कर्मचारियों के आपसी सहयोग से समय पर पूरा करने के निर्देश ब्लॉक स्तरीय कार्मिकों व अधिकारियों को दिये।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. घनश्याम चावला ने ब्लॉकवार एक-एक करके स्वास्थ्य कर्मियों से फील्ड में किए जा रहे विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों मलेरिया, टीबी, लेप्रोसी, आशा सॉफ्ट के माध्यम से आशावार लंबित भुगतान, ई-केवाईसी तथा चिरंजीवी योजना में प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने हेतु चिकित्सा विभाग द्वारा शहरी व ग्रामीण इलाकों में आमजन को उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं में बेहतर क्रियान्वयन कर सुधार करने के निर्देश दिये और कार्य नहीं करने वाले कार्मिकों पर आवश्यक कार्यवाही करने के अधिकारियों को निर्देश भी दिये। इस दौरान कार्यक्रम प्रबंधक (शहरी) निशा आमेटा, डीएनओ योगेंद्र पालीवाल, डीपीसी चिरंजीवी तुषार भटनागर, डीपीसी एनसीडी सुमित श्रीमाली, जिला आईईसी समन्वयक अशोक प्रजापत, जिला आशा समन्वयक अशोक शर्मा सहित ब्लॉकवार व शहरी क्षेत्र के एलएचवी, बीएचएस, पीएचएस व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

अति0 सीएमएचओ डॉ0 सीपी गोस्वामी ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत प्रगतिवार समीक्षा कर नसबंदी, परिवार कल्याण के अस्थाई साधनों व मॉं एक संकल्प कार्यक्रम में कम प्रगति पाए जाने पर समय रहते अपेक्षित सुधार कर प्रगति को बढाने के निर्देश स्वास्थ्य कार्मिकों को दिये। डॉ0 गोस्वामी ने स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर लक्ष्य अर्जित करने के लिए आशाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। इसके लिए चिकित्सा अधिकारी व कार्मिक समन्वय के साथ आशाओं को समय समय पर अभिप्रेरित कर फील्ड में अच्छे कार्य के लिए प्रेरित करें और जिले की प्रगति में आवश्यक सुधार के लिए प्रयास किए जाये।

समीक्षा बैठक में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा ने स्वास्थ्य कर्मियों से आरसीएच कम्पोनेंट की सामान्य जानकारी के बारे में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मातृ व शिशु मृत्यु दर की समीक्षा कर एमआर कैंपेन, एचआरपी फोलोअप, पीसीटीएस एन्ट्री, एएनसी, एचबीएनसी, एचबीवाईसी, भुगतान की स्थिति, टीकाकरण, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व सहित प्रसूति नियोजन दिवस, संस्थागत प्रसव की स्थिति के बारे में आशावार प्रगति की समीक्षा कर बेहतर कार्य करने पर प्रसन्नता जाहिर की तथा कम प्रगति वाले ब्लॉक स्तरीय कार्मिकों व अधिकारियों को आवंटित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिये।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!