संस्थापक जगदीश अरोड़ा को मिला लाइफ टाईम अचीवमेन्ट अवार्ड
उदयपुर। प्रतापनगर स्थित हैप्पी होम स्कूल का स्वर्ण जयन्ती समारोह नगर निगम स्थित सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा,एसआईईआरटी के पूर्व निदेशक डॉ शरतचन्द्र पुरोहित,शिक्षाविद् जवाहरलाल झंवर एवम जी.एल.कुमावत थे।
समारोह में विद्यालय के नन्हें-नन्हें बालकों से लेकर बड़े बच्चों तक की नृत्य की रंगारग प्रस्तुतियों ने समारोह में चार चांद लगा दिए । सभी ने पर्यावरण संरक्षण, शिव तांडव स्तोत्र , रामकथा , विभिन्न राज्यों की रंगारंग झलक एवं देशभक्ति गीतों आदि पर प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर संस्थापक जगदीश अरोड़ा ने अपने स्वागत उद्बोधन में विद्यालय द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये किए जा रहे प्रयासों एवम संस्था की विकास यात्रा बताते हुए कहा कि संस्था ने समय-समय पर विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के विकास के लिये अलग-अलग फेकल्टी की स्वीकृति ली। आज विद्यालय के पास वाणिज्य, विज्ञान एवं कला संकाय के अध्यापन की स्वीकृति है।
समारोह में स्वर्णजयन्ती के अवसर विद्यालय की ओर प्रकाशित स्मारिका का अतिथियों ने विमोचन किया। स्मारिका में विद्यालय की 50 वर्षो की शैक्षिक यात्रा , शिक्षकों, विद्यार्थियों के साथ ही पूर्व विद्यार्थियों के और अभिभावकों के अनुभवों को शामिल किया गया है।
समारोह में शिक्षा प्रचार समिति की ओर से विद्यालय के संस्थापक जगदीश अरोड़ा को शिक्षा को बढ़ावा देने एवं इस क्षेत्र में सभी के सर्वांगीण विकास में अहम योगदान देने हेतु लाइफ टाइम अचीवमेन्ट अवार्ड प्रदान से सम्मानित किया गया। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से भी अरोड़ा को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में पूर्व विद्यार्थियों के साथ ही सभी अभिभावकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया ।
कार्यक्रम को संबोध्ति करते ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा विद्यालय की शिक्षा के प्रति समर्पण की प्रंशसा करते हुए कहा कि विद्यालय ने 50 वर्षो में जो देश को छात्र दिये है वे आज देश-विदेश में अनेक उच्च पदों को सुशोभित करते हुए शहर,समाज एवं अपने परिजनों का नाम रोशन कर रहे है।
प्रबंध निदेशक श्री कुणाल अरोड़ा ने संस्था भावी लक्ष्यों एवम विज़न पर अपने विचार व्यक्त किए ।
समारोह का संचालन डॉ रश्मि पाराशर एवं प्रेरणा महावर ने किया ।आभार प्रदर्शन निदेशक अकादमिक डॉ सुषमा अरोड़ा ने किया।
हैप्पी होम स्कूल का रंगारंग स्वर्ण जयन्ती समारोह सम्पन्न
