उदयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से गोरखपुर कैंट को सही स्टेशन के मध्य यार्ड रिमांडिंग कार्य की वजह से आगामी 10 तथा 13 सितम्बर को गुवाहाटी से उदयपुर आने वाली तथा वापस गुवाहाटी जाने वाली ट्रेन प्रभावित होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जंक्शन अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 05616 गुवाहाटी—उदयपुर सिटी रेलवे सेवा 10 सितंबर को रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05615 उदयपुर सिटी—गुवाहाटी की रेलसेवा 13 सितंबर को रद्द रहेगी। नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण उत्तर पूर्व रेलवे के गोरखपुर कैंट-कुसम्ही स्टेशनों के मध्य नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इसी तरह उत्तर पश्चिमी रेलवे पर संचालित कुछ रेल सेवाएं भी रद्द कर दी गई हैं। जिनमें गाड़ी संख्या 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर रेलसेवा दिनांक 10 और 11 सितम्बर को रद्द रहेगी।
10 और 13 सितंबर को रद्द रहेंगी गुवाहाटी—उदयपुर रेल सेवा
