उदयपुर। श्रीकृष्ण कॉम्प्लेक्स तिरुपति विहार की वार्षिक साधारण बैठक बी.आर. भाटी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
सभा में सर्वसम्मति से बी आर भाटी को संरक्षक, नरेंद्र गुप्ता को अध्यक्ष, अनिल पारिख को सचिव तथा नन्दलाल गट्टानी को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में जी.आर.लोढ़ा, के एल धाबाई, नितिन पारख, डूंगर सिंह कोठारी, राजेन्द्र शर्मा, राजेश खमेसरा, अनुज बंब, मधु खमेसरा और नीलेश कोठारी का चयन किया गया।
बैठक में कॉलोनी के विकास, सौंदर्यीकरण एवं सुविधाओं के विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई।
गुप्ता अध्यक्ष, पारीख सचिव
