उदयपुर। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, श्री तारक गुरू जैन ग्रंथालय एवं जैनाचार्य श्री देवेंद्र मुनि शिक्षण एवं चिकित्सा शोध संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में साधना के शिखर पुरुष, अध्यात्म योगी विश्व संत उपाध्याय पूज्य गुरुदेव श्री पुष्कर मुनि जी महाराज का 114 वा जन्म जयंती समारोह संयम शताब्दी वर्ष के रूप में झीलों की नगरी उदयपुर में मनाया जा रहा है। महामंत्री एडवोकेट रोशन लाल जैन ने बताया कि इसी कड़ी में रविवार 22 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से पंचायती नोहरा मुखर्जी चौक में नवकार जाप एवं गुरु गुणानुवाद सभा होगी।
इससे पूर्व अन्न दान का कार्यक्रम व नीवी तप संपन्न हुआ। आज शाम 7.30 बजे से नवकार जाप एवं गुरु भक्ति संध्या का आयोजन हुआ।
गुण्उाानुवाद सभा में पूज्य वरिष्ठ प्रवर्तक सुकनमुनि महाराज, पूज्य महाश्रमण जिनेंद्र मुनि महाराज, पूज्य महा साध्वी डॉ. हर्ष प्रभा एवं पूज्य महासाध्वी डॉ. सुलक्षण प्रभा का पावन सानिध्य मिलेगा।
पुष्करमुनि महाराज के 114 वें जन्मजयंती समारोह के तहत आज होगी गुणानुवाद सभा
