उद्यमियों को मिली संशोधित प्रावधानों की जानकारी
जयपुर। व्यावसायिक क्षेत्र में कर व्यवस्था को सरलता से समझाने के उद्देश्य से बिजनेस सर्कल इंडिया (बीसीआई), जयपुर द्वारा आयोजित विशेष संगोष्ठी सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की वी सरोवर पोर्टिको, एम.आई. रोड पर आयोजित इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के वाणिज्य कर विभाग की सहायक आयुक्त सुश्री प्रीति जगरवाल ने मुख्य वक्ता के रूप में उद्यमियों और व्यापारियों को संशोधित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और इसके लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बीसीआई जयपुर की अध्यक्ष प्रीति सक्सेना ने बताया कि इस संगोष्ठी का मुख्य लक्ष्य न केवल स्थापित व्यापारियों को बल्कि नए उद्यमियों को भी कर प्रणाली की बारीकियों को समझने में मदद करना था।
संगोष्ठी में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को जीएसटी के नवीनतम प्रावधानों, टैक्स रिबेट और उनके व्यावहारिक लाभों की जानकारी दी गई।
बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने इस संवाद को व्यापार जगत के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन उद्यमियों को सरकार की नीतियों को सीधे समझने और उनका लाभ उठाने में मदद करते हैं।
इस महत्वपूर्ण संगोष्ठी में संगठन से जुड़े कई प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें संरक्षक हिममत सिंह नथावत, सलाहकार अजय अग्रवाल, सुभाष गोयल और सुरेश सैनी शामिल थे।
साथ ही, अध्यक्ष प्रीति सक्सेना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम.एम. पालीवाल, महासचिव वीरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष शुभम शर्मा, राहुल इंदुलकर, ममता पंचोली, रवीना श्रीवास्तव, आशीष गोयल, अंजलि गहलोत, साक्षी जैन, तरुण मालवीय, सलील भार्गव, सुमित गर्ग, शालिनी कूलवाल, पियूष शाह सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।