अभिभावकों का वंदन-अभिनंदन संस्कारों को पोषण करने वाला : फत्तावत 

जेजेसी ने 131 अभिभावकों का किया मातृ-पितृ वंदन 
– फोगोत्सव 2023 का अयोजन 
– फत्तावत का किया सार्वजनिक अभिनंदन 
उदयपुर, 13 मार्च। सामाजिक संस्था जैन जागृति सेन्टर उदयपुर द्वारा मातृ-पितृ वंदन एवं फागोत्सव 2023 का आयोजन स्थानीय 100 फीट रोड स्थित शुभ मंगल गार्डन में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि बीजेएस के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार फत्तावत एवं मुख्य वक्ता अरावली मेडिकल ग्रुप के निदेशक आनन्द गुप्ता थे।
जेजेसी उदयपुर चेन्टर के अध्यक्ष सुधीर चित्तौड़ा ने बताया कि हमारी पारम्परिक संस्कृति और संस्कार को अक्षुण रखने के लिए जेजेसी परिवार सदस्यों के 131 अभिभावकों का सामूहिक मातृ-पितृ वंदन किया गया। जिसमें सभी माता-पिताओं का सदस्यों ने पाद प्रक्षालन, स्वेत वस्त्र पर कुमकुम से पाद चिन्ह, तिलक, उपरणा, मेवाड़ी पगड़ी, प्रशस्ती पत्र एवं आरती उतार कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर   पर कई सदस्यों एवं अभिभावक भाव विभौर होकर खुशी के आंसू छलक पड़े।
समारोह के मुख्य संयोजक महेन्द्र तलेसरा ने बताया कि माता-पिताओं का वंदन ईश्वरीय वंदन के तुल्य है साथ ही हमारी संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत के भारतीय जैन संघटना के राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद प्रथम बार जेजेसी समारोह में उपस्थित होने पर पाईप बैण्ड की धून के साथ मंच पर ले जाकर मेवाड़ी पगड़ी, तिलक, उपरणा एवं प्रशस्ती पत्र से संस्था अध्यक्ष सुधीर चित्तौड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष अरूण मेहता, मंत्री नितिन लोढ़ा, महिला अध्यक्षा नीता छाजेड़, मंत्री सोनली जैन आदि ने अभिनंदन किया।
मुख्य अतिथि राजकुमार फत्तावत ने अपने उद्बोधन में कहां कि अभिभावकों का वंदन-अभिनंदन संस्कारों को पोषण करने वाला है तथा फागोत्सव 2023 के अवसर पर संस्था द्वारा किए गए अभिनंदन पर आभार व्यक्त करते हुए संस्था के 23 वर्षों की यात्रा पर संक्षिप्त में प्रकाश डाला।
मुख्य वक्ता अरावली मेडिकल गु्रप के संस्थापक आनंद गुप्ता ने कहां कि वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या डिप्रेशन की है और इसका सबसे बड़ा टैंक हमारे संयुक्त एवं संस्कारित परिवार के रूप में घर में उपलब्ध है। जिसे जेजेसी ने मातृ-पितृ वंदन कर घर परिवार को स्वर्ग बनाने का संदेश दिया है।
समारोह में मुख्य अतिथि राजकुमार फत्तावत ने जैन जागृति सेन्टर मुख्य शाखा के अध्यक्ष सुधीर चित्तौड़ा एवं उनकी टीम एवं लेडिज विंग अध्यक्षा नीता छाजेड़ व उनकी टीम को सत्र 2023-24 के पदाधिकारी के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
फागोत्सव 2023 का आगाज रेणू नाहर, इन्द्रा मेहता, मीनाक्षी जैन, सपना नाहर के मंगलाचरण से हुआ तथा स्वागत, नृत्य एवं गीतिका के माध्मय से गिरजा नाहर, निर्मला जैन, जयमाला करणपुरिया, संगीता चपलोत ने प्रस्तुत किया। रंगारंग कार्यक्रमों की श्रृंखला में मातृ-पितृ वंदन पर छोटी-छोटी बच्चियों में महक चपलोत, आयुशी मेहता, मिष्ठा कोठारी, वंशिका नाहर, नियति जैन ने सुन्दर नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया। वहीं, मातृ-पितृ वंदन थीम पर महिला सदस्यों में रिंकू चपलोत, कल्पना बापना, रचियता मोगरा, स्नेहिल नलवाया, स्नेहलता मोदी, अंकूश बोर्दिया, विभा जैन, गरिमा कोठारी ने नृत्य प्रस्तुत कर मोहित कर दिया।
सुन्दर नाटिका का मंचन सिद्धार्थ मोगरा, रचियता मोगरा, सुशील पोखरना, अंशू पोखरना तथा मास्टर दियान नवलखा ने दादा-पिता एवं पोत्र की संयुक्त परिवार थीम पर नाटिका प्रस्तुत कर सभागार में उपस्थित सैकड़ों लोगों की आंखे नम कर दी।
इस अवसर पर समारोह संयोजक शिखा बंडी, नीलू सुराणा, रिंकू चपलोत, सुनील सुराणा, दिलीप कोठारी, नितिन बंडी, हिम्मत सुराणा, प्रीतम जैन का विशेष सहयोग रहा।  अंत में रंग बरसे.., होलिया पे उड़े रे गुलाल… गानों की धून पर सभी सदस्यों ने संयुक्त रूप से फूल होली खेलकर पूरे माहौल को उत्सव से भर दिया।
प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जलित कर शब्दों द्वारा स्वागत चेप्टर अध्यक्ष सुधीर चित्तौड़ ने किया, आभार कार्यकारी अध्यक्ष अरूण मेहता ने तथा कार्यक्रम का संचालन अंकित खोखावत एवं महेन्द्र तलेसरा ने संयुक्त रूप से किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!