उदयपुर | उपभोक्ता सुरक्षा संगठन, नई दिल्ली के सदस्यों द्वारा “स्वच्छ भारत मिशन” के ब्रांड एंबेसडर के. के. गुप्ता का अभिनन्दन कर संगठन का सदस्य,सलाहकार मंडल नियुक्त किया गया | यह नियुक्ति संगठन के चेयरपर्सन चिराग चोपड़ा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजश्री गांधी की अनुशंसा पर की गई।
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा गुप्ता को पगड़ी, शॉल एवं माल्यार्पण कर स्मृति चिन्नाह भेंट किया कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष पारस खुर्दिया, जिला अध्यक्ष प्रवीण नाहर, जिला सचिव रामनाथ सिंह चौहान एवं महिला प्रकोष्ठ की प्रतिनिधि सुप्रिया खंडेलवाल उपस्थित रहे।
डॉ. गांधी जानकारी देते हुए कहा की श्री गुप्ता के अनुभव एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण से संगठन को नई दिशा अवश्य मिलेगी |
उल्लेखनीय है कि संगठन सदैव उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा एवं जागरूकता अभियान संचालित कर उन्हें न्याय दिलाने में सहयोग करने का प्रयास करता रहा है |
अब तक संगठन द्वारा मेडिकल कैंप, स्कूल व कॉलेजों में विद्यार्थियों को उपभोक्ता जागरूकता की जानकारी प्रदान करना , “शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान तथा डिजिटल फ्रॉड और ऑनलाइन ठगी के प्रति सचेत करने हेतु सेमिनार आयोजित कर चुका है।
वर्तमान में संगठन द्वारा “सदस्य उपभोक्ता – साक्षात भारत” अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसमें युवा शक्ति, महिलाएं और विशेषकर छात्र वर्ग को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। संगठन का मानना है कि उपभोक्ता राष्ट्र की आर्थिक प्रगति की रीढ़ हैं, और उनके अधिकारों की रक्षा करना राष्ट्र सेवा के बराबर है।
भविष्य की योजनाओं में “एक पंचायत – एक उपभोक्ता केंद्र” स्थापित करना, मोबाइल ऐप के माध्यम से शिकायत समाधान की व्यवस्था, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग उपभोक्ताओं के लिए पृथक सेल का गठन शामिल हैं। संगठन शिक्षा, स्वास्थ्य, बैंकिंग, टेलीकॉम, ई-कॉमर्स तथा सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाने हेतु समर्पित भाव से कार्य कर रहा है।
“स्वच्छ भारत मिशन” के ब्रांड एंबेसडर गुप्ता का अभिनन्दन
