आशीष और विपुल मेन ऑफ द मैच
उदयपुर। उदयपुर प्रीमियर लीग के तहत गुरुवार को बागौर रॉयल्स ने सज्जनगढ़ स्ट्राइकर्स को 15 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बागौर रॉयल्स  ने निर्धारित ओवर्स में 155 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सज्जनगढ़ स्ट्राइकर्स की पूरी टीम 140 रन पर ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच आशीष पाहुजा ने 42 रन की धुंआधार पारी खेली और 3 विकेट लिए।
आयोजन सचिव अनिरुद्ध सांखला ने बताया कि इक्विटास बैंक द्वारा प्रायोजित दूसरे मैच में अरावली अवेंजर्स ने  महाराणा किंग्स को 7 विकेट से हराया। मैन ऑफ द मैच विपुल मीणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 11 देकर 2 विकेट लिए। मुख्य अतिथि वंडर सीमेंट क्रिकेट अकादमी की डायरेक्टर रेणुका भारद्वाज ने मैन ऑफ द मैच को सम्मानित किया।
बागोर रॉयल्स, अरावली एवेंजर्स की शानदार जीत
 
    
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                