उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के होनहार निशानेबाजों ने 68वीं राष्ट्रीय राइफल एवं पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और शहर का नाम रोशन किया है। छात्रों ने विभिन्न वर्गों में क्वालिफाई कर अपनी प्रतिभा और मेहनत का परिचय दिया।
विद्यालय के प्राचार्य संजय नरवरिया ने बताया कि राइफल शूटिंग कोच प्रवीण सिंह के कुशल मार्गदर्शन में (बालिका वर्ग) में मनुश्री चैधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडिया टीम ट्रायल के लिए क्वालिफाई किया। वहीं कृष्णा सोनी और नियती कोठारी ने भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह सुनिश्चित की।
राइफल शूटिंग (बालक वर्ग) में केशव राज सिंह झाला, अदम्य भार्गव तथा ईशान मेहरा ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
पिस्टल शूटिंग (बालिका वर्ग) में इष्टी सिंह देवड़ा ने 25 मीटर पिस्टल एवं 10 मीटर पिस्टल दोनों स्पर्धाओं में इंडिया टीम ट्रायल के लिए क्वालिफाई किया, जबकि अवीशी भारद्वाज ने 10 मीटर पिस्टल में इंडिया टीम ट्रायल में स्थान प्राप्त किया। पिस्टल शूटिंग (बालक वर्ग) में कार्तिक राज सिंह राठौड़ ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की।
विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवारिया, उप प्राचार्य राजेश धाभाई तथा प्रधानाध्यापिका श्रीमती वरूश्री बनर्जी ने सभी खिलाड़ियों को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
डीपीएस उदयपुर के निशानेबाजों का राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन
