फतहनगर। लदानी में श्री चारभुजा मंदिर प्रांगण में अयोध्या से पूजित अक्षतों का भव्य स्वागत किया गया। सर्व प्रथम अयोध्या से आये पुजित अक्षत का स्वागत कर भोपाजी प्रताब गाडरी एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में श्री चारभुजा मंदिर के पुजारी माधुदास वैष्णव को प्रदान किए गए। इन्हें 1 से 10 जनवरी तक गाँव लदानी के प्रत्येक घर जा कर निमंत्रण पत्र एवं अयोध्या मंदिर के फोटो सहित भेंट कर 22 जनवरी का आयोजन व महा आरती को सफल बनाने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर प्रताब गाडरी, लालूराम अहीर, कैलाश पुरी गोस्वामी, हिरालाल मीणा, चुन्नी लाल अहीर, शांतिलाल मीणा, चतुर्भुज गाडरी, माधव लाल गाडरी, रामलाल अहीर, राहुल मीणा, भगवान लाल लौहार, माधु दास वैष्णव, प्रेम दास वैष्णव, पुष्कर लाल गाडरी,मांगी लाल मीणा, राजेन्द्र गाडरी, हरिश पालीवाल, राजुपुरी गोस्वामी, सुरेशदास वैष्णव, लोकेश दास वैष्णव,दर्शन गाडरी, सीदुपुरी गोस्वामी सहित अन्य बाल गोपाल उपस्थित रहे।
लदानी में अयोध्या से पूजित अक्षतों का किया भव्य स्वागत
