यूपीएल (उदयपुर प्रीमियर लीग) के दूसरे सीज़न का भव्य आगाज़

 पहली बार डीआरएस, हाइएस्ट सिक्स की मॉनिटरिंग
उदयपुर। यूपीएल (उदयपुर प्रीमियर लीग) के दूसरे सीज़न का आगाज़ शनिवार शाम एक भव्य समारोह में ट्रॉफी और जर्सी लॉन्चिंग के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में इक्विटास बैंक के ललित श्रीमाली, ई पर्क्स के अभिजीत भंडारी, शैतान सिंह झाला, सुरजीत गुलेरिया, रवि पोतरा, यूडीसीए के सचिव मनोज चौधरी मौजूद रहे।
यूपीएल के प्रतीक परिहार ने बताया कि पहले सीज़न की अपार सफलता ने यूपीएल के दूसरे सीज़न को आयोजित करने पर मजबूर कर दिया। इस बार 2 टीमें और जोड़ी गई हैं। कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी। 6-6 टीमों का पूल बनेगा। टीमों के नाम मेवाड़ के प्रसिद्ध स्थानों में नाम पर रखे गये हैं। इनमें अरावली एवेंजर्स, गणगौर वारियर्स, महाराणा किंग्स, फतेह फ़ालकन्स, चेतक स्टालिन्स, बागोर रॉयल्स, प्रताप वारियर्स, हल्दीघाटी योद्धाज़, सज्जनगढ़ स्ट्राइकर्स, पिछोला पैंथर्स, मेवाड़ लीजेंड्स और लेक टाइटंस शामिल हैं।
आयोजन सचिव अनिरुद्ध सांखला ने बताया कि इस बार इस सीजन में मैचों में पहली बार DRS लांच किया गया है जो राजस्थान में संभवतः पहली बार होगा। प्रतिदिन तीन मैच खेले जाएंगे। फाइनल 17 अक्टूबर को होगा। सर्वाधिक ऊंचे सिक्स की मॉनिटरिंग के साथ कमर के ऊपर से जाने वाली नो बॉल को भी मॉनिटर करने का प्रयास रहेगा। समारोह में प्रायोजकों, प्लेयर्स, फ्रैंचाइज़ी ऑनर्स और अतिथियों का उपरणा ओढ़ा, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!