कनबई में माताजी की ऊंट सवारी पर भव्य शोभायात्रा

प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, नयागांव उपखंड के कनबई गांव में बुधवार को विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ो महिला पुरुष भक्तों का हूजूम देखने को मिला। गांव के राजू महाराज ने 11 दिवस तक अन्न जल त्याग कर कठोर तपस्या की। महाराज ने ऊंट की सवारी कर जुलूस आयोजित कर अपना संकल्प पूरा किया। कई श्रद्धावान भक्त माताजी के प्रति श्रद्धा प्रकट करते हुए सुसज्जित रथ पर सवार हुए। शोभा यात्रा में बैंड बाजे की धुन पर भक्त नाचते झूमते नजर आए। शोभायात्रा में नारी शक्ति ने भी मंगल कलश धारण कर एवं जवारे लेकर शिरकत की। इस शोभायात्रा में गुजरात हिम्मतनगर और आसपास के गांव के भक्तों का जमावड़ा रहा। शोभायात्रा में रामा/ हीरा, मुकेश /हरिश्चंद्र बाबूलाल / फता, साकरचंद गमेती सरपंच, अशोक/ वक्ता, भगवान लाल टेलर, गट्टू लाल बारोट सहीत सैकड़ों महिला पुरुष ने सहभागिता की। जुलूस गांव के विभिन्न मार्गों से गुजरता हुआ छतरी चौराहा शिव मंदिर और बरवा पहुंचा जहां आरती के साथ पूर्णाहुति अर्पित की गई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!