उदयपुर। सोजतिया द्वारा संचालित नीरजा मोदी स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स डे का शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां प्री प्राइमरी के बच्चों के दादा-दादी और नाना-नानी को आमंत्रित किया गया था। इस मौके पर 1970 के दशक की यादों को ताजा किया गया और बच्चों ने अपने ग्रैंड पेरेंट्स के साथ खूब आनंद लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वागत गीत से हुई। इस अवसर पर नगर निगम उदयपुर की पूर्व महापौर रजनी डांगी और जेसी बिश्वास भी मौजूद थे।
1970 के दशक की भारतीय संस्कृति, जीवनशैली और मनोरंजन के साधनों को सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने पुराने खेल जैसे स्टापू गेम, रोलिंग टायर गेम, बलून डार्ट गेम, और रिंग टॉस में भाग लिया। ग्रैंड पेरेंट्स ने अपने पसंदीदा गीतों पर नृत्य किया और बच्चों के साथ सेल्फी ली।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और उनके ग्रैंड पेरेंट्स के बीच भावनात्मक जुड़ाव को मजबूत करना और उनके अनुभवों से बच्चों को सीखने का अवसर प्रदान करना था।
संस्था के चेयरमेन डॉ. महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य बच्चों का दादा-दादी व नाना-नानी के प्रति लगाव और पुराने खेलों, पुरानी चीजों को समझना है।
निर्देशिका साक्षी सोजतिया ने बताया कि स्कूल समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम करता है जिससे बच्चों को अपनों से और पुरानी चीजों से सीखने को मिले।
सोजतिया द्वारा संचालित नीरजा मोदी स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स डे मनाया गया’
