– ‘भारतीय सामान हमारा स्वाभिमान’ के नारे को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया
– लाल पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी पहुंचीं सदस्याएं, पेश की सांस्कृतिक सभ्यता की मिसाल
उदयपुर, 11 अक्टूबर। अंतर्राष्ट्रीय संस्था कैट विमेन विंग की ओर से आज 16वीं बिजनेस विजिट का भव्य आयोजन स्वर्णा सिल्वर पर किया गया। यह आयोजन करवा चौथ सेलिब्रेशन एवं सेक्रेटरी जनरल प्रवीन खंडेलवाल के जन्मदिन समारोह के साथ अत्यंत शानदार एवं यादगार तरीके से संपन्न हुआ।
कैट विमेन विंग उदयपुर की अध्यक्षा एवं मेवाड़ रीजन इंचार्ज विजयलक्ष्मी गलुंडिया ने बताया कि कार्यक्रम का शानदार संचालन स्वर्णा सिल्वर की डायरेक्टर एवं कैट विमेन विंग उदयपुर की चीफ सेक्रेटरी डॉ. सोनू जैन द्वारा किया गया। सभी महिला सदस्य लाल पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी पहुंचीं, जिनके हाथों में सुंदर मेहंदी रचाई गई। कार्यक्रम का माहौल सौंदर्य, स्नेह और उत्साह से भरपूर रहा।
बिजऩेस विज़िट के दौरान डॉ. सोनू जैन ने सभी सदस्यों को चांदी के उद्योग के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वर्णा सिल्वर में एक से बढक़र एक आकर्षक चांदी के फर्नीचर, डिनर सेट, लेमन सेट, टी सेट और अन्य शानदार आइटम्स उपलब्ध हैं। साथ ही, उन्होंने यह घोषणा की कि बहुत जल्द 9 कैरेट डायमंड ज्वेलरी का शुभारंभ भी किया जाएगा, साथ ही इस अवसर पर स्वर्णा सिल्वर की वेबसाइट की लॉन्चिंग की गई।
इस अवसर पर कैट विमेन विंग उदयपुर की अध्यक्षा एवं मेवाड़ रीजन इंचार्ज विजयलक्ष्मी गलुंडिया ने सभी का हार्दिक स्वागत किया और करवा चौथ व दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने दीपावली पर्व पर “भारतीय सामान हमारा स्वाभिमान” के नारे को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि यह मुहिम स्वदेशी वस्तुएं खरीदने और बेचने को बढ़ावा देने हेतु है। उदयपुर की सभी दुकानों पर “भारतीय सामान हमारा स्वाभिमान” के स्टिकर लगाए जाएंगे ताकि हर नागरिक इस अभियान से जुड़ सके और भारतीय व्यापार को सशक्त बना सके। कार्यक्रम में प्रवीन खंडेलवाल का जन्मदिन भी बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। सभी सदस्यों ने मिलकर केक काटा और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आयोजित करवा चौथ स्पेशल प्रतियोगिता में डॉ. रुखसाना साबुनवाला एवं रेखा सिंघवी ने पुरस्कार प्राप्त किए, जबकि सुनीता बेलावत, शिखा बहल एवं पूजा कालरा को लक्की ड्रॉ में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सुषमा कुमावत, साक्षी भट्ट, रेखा सोनी, नैना जैन, नेहा जैन, कल्पना चोरडिय़ा , चयनिका गलुंडिया, रुचि चोरडिय़ा, नमिता कोठारी, अनीता भानावत, दीपमाला मेवाड़ा, ज्योति सहगल, निकिता बरमन, सहित लगभग 150 सदस्याओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाया।
– लाल पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी पहुंचीं सदस्याएं, पेश की सांस्कृतिक सभ्यता की मिसाल
उदयपुर, 11 अक्टूबर। अंतर्राष्ट्रीय संस्था कैट विमेन विंग की ओर से आज 16वीं बिजनेस विजिट का भव्य आयोजन स्वर्णा सिल्वर पर किया गया। यह आयोजन करवा चौथ सेलिब्रेशन एवं सेक्रेटरी जनरल प्रवीन खंडेलवाल के जन्मदिन समारोह के साथ अत्यंत शानदार एवं यादगार तरीके से संपन्न हुआ।
कैट विमेन विंग उदयपुर की अध्यक्षा एवं मेवाड़ रीजन इंचार्ज विजयलक्ष्मी गलुंडिया ने बताया कि कार्यक्रम का शानदार संचालन स्वर्णा सिल्वर की डायरेक्टर एवं कैट विमेन विंग उदयपुर की चीफ सेक्रेटरी डॉ. सोनू जैन द्वारा किया गया। सभी महिला सदस्य लाल पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी पहुंचीं, जिनके हाथों में सुंदर मेहंदी रचाई गई। कार्यक्रम का माहौल सौंदर्य, स्नेह और उत्साह से भरपूर रहा।
बिजऩेस विज़िट के दौरान डॉ. सोनू जैन ने सभी सदस्यों को चांदी के उद्योग के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वर्णा सिल्वर में एक से बढक़र एक आकर्षक चांदी के फर्नीचर, डिनर सेट, लेमन सेट, टी सेट और अन्य शानदार आइटम्स उपलब्ध हैं। साथ ही, उन्होंने यह घोषणा की कि बहुत जल्द 9 कैरेट डायमंड ज्वेलरी का शुभारंभ भी किया जाएगा, साथ ही इस अवसर पर स्वर्णा सिल्वर की वेबसाइट की लॉन्चिंग की गई।
इस अवसर पर कैट विमेन विंग उदयपुर की अध्यक्षा एवं मेवाड़ रीजन इंचार्ज विजयलक्ष्मी गलुंडिया ने सभी का हार्दिक स्वागत किया और करवा चौथ व दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने दीपावली पर्व पर “भारतीय सामान हमारा स्वाभिमान” के नारे को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि यह मुहिम स्वदेशी वस्तुएं खरीदने और बेचने को बढ़ावा देने हेतु है। उदयपुर की सभी दुकानों पर “भारतीय सामान हमारा स्वाभिमान” के स्टिकर लगाए जाएंगे ताकि हर नागरिक इस अभियान से जुड़ सके और भारतीय व्यापार को सशक्त बना सके। कार्यक्रम में प्रवीन खंडेलवाल का जन्मदिन भी बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। सभी सदस्यों ने मिलकर केक काटा और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आयोजित करवा चौथ स्पेशल प्रतियोगिता में डॉ. रुखसाना साबुनवाला एवं रेखा सिंघवी ने पुरस्कार प्राप्त किए, जबकि सुनीता बेलावत, शिखा बहल एवं पूजा कालरा को लक्की ड्रॉ में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सुषमा कुमावत, साक्षी भट्ट, रेखा सोनी, नैना जैन, नेहा जैन, कल्पना चोरडिय़ा , चयनिका गलुंडिया, रुचि चोरडिय़ा, नमिता कोठारी, अनीता भानावत, दीपमाला मेवाड़ा, ज्योति सहगल, निकिता बरमन, सहित लगभग 150 सदस्याओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाया।