डॉक्टर दिवस पर सिंधी समाज के 25 चिकित्सकों का भव्य सम्मान समारोह संपन्न

सिंधी सेंट्रल युवा सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में महामहिम गुलाब चंद कटारिया ने किया सम्मान

उदयपुर । सामाजिक समर्पण और चिकित्सकीय सेवा को समर्पित एक विशेष आयोजन में सिंधी सेंट्रल युवा सेवा समिति के तत्वावधान में गत दिवस डॉक्टर दिवस के अवसर पर सिंधी समाज के 25 सम्माननीय डॉक्टरों का भव्य रूप से अभिनंदन किया गया। यह समारोह जवाहर नगर स्थित सिंधू धाम में आयोजित किया गया, जहां महामहिम श्री गुलाब चंद कटारिया (राज्यपाल,पंजाब ) ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह एवं शॉल उपराणा ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर समाज के विभिन्न संगठनों — पंचायतों और युवा संगठनों के पदाधिकारीगण — बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह का उद्देश्य न केवल डॉक्टरों के सतत सेवा कार्यों की सराहना करना था, बल्कि समाज में चिकित्सा क्षेत्र की भूमिका को रेखांकित करना भी था।
  समिति के अध्यक्ष विजय आहुजा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और झूलेलाल भगवान के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। विधायक श्रीचंद कृपलानी ,ताराचंद जैन, फूलचंद मीणा   एवं अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉक्टर्स न केवल शरीर की बीमारी का इलाज करते हैं, बल्कि समाज की आत्मा की भी सेवा करते हैं। महामहिम गुलाब चंद कटारिया ने अपने संबोधन में कहा कि “चिकित्सकों की सेवा को शब्दों में बांधना कठिन है। सिंधी समाज की यह पहल अन्य समाजों के लिए प्रेरणा है।”
       सेंट्रल महासचिव मुकेश खिलवानी ने बताया कि समारोह के पश्चात सभी अतिथियों, डॉक्टरों व समाजजनों के लिए भव्य सामूहिक भोज की व्यवस्था की गई, जहां सभी ने साथ  सौहार्दपूर्ण वातावरण में भोजन ग्रहण किया। आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए सभी ने समिति के इस प्रयास को एक सफल सामाजिक उदाहरण बताया।
यह सम्मान समारोह सिंधी समाज की एकजुटता, सेवाभाव और डॉक्टरों के प्रति कृतज्ञता का अनूठा उदाहरण बनकर उभरा।  कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश खत्री, विक्की राजपाल,  विनोद वाधवानी, अमन असनानी, मुकेश गखरेजा, मनीष डेम्बला, हरीश भाटिया,धीरज तुलसीजा, गौरव हासिजा, चन्दन नागपाल, अमित चुग, पवन आहूजा, राकेश बजाज  का सहयोग रहा।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!