उदयपुर कैटरिंग डीलर समिति के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय भव्य आयोजन का समापन अंतिम दिन आरके सर्कल स्थित कृष्णा वाटिका में अत्यंत गरिमामय और उत्सवपूर्ण माहौल में हुआ। इस अवसर पर समिति द्वारा वर्ष 2026 के वार्षिक कैलेंडर का भव्य विमोचन किया गया, जो संगठन की एकजुटता, कार्यशैली और भविष्य की दिशा को दर्शाता है।
समिति के अध्यक्ष कमल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विशेष अवसर पर राजस्थान कैटरिंग डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सेवानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके करकमलों से कैलेंडर का विमोचन किया गया। अशोक सेवानी ने अपने संबोधन में उदयपुर कैटरिंग डीलर समिति की सक्रियता, संगठनात्मक मजबूती और सामूहिक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन पूरे प्रदेश के कैटरिंग व्यवसायियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
कैलेंडर विमोचन समारोह में उदयपुर शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक व व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ गई। कार्यक्रम स्थल को भव्य रूप से सजाया गया था, वहीं उदयपुर के प्रसिद्ध बैंड द्वारा प्रस्तुत मधुर संगीतमय प्रस्तुतियों ने समारोह में विशेष आकर्षण जोड़ा और माहौल को उत्साह से भर दिया।
समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनू खंडेलवाल ने बताया कि इस अवसर पर न केवल स्थानीय बल्कि देश के विभिन्न राज्यों से कैटरिंग डीलर समितियों के कई गणमान्य प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने आयोजन को राष्ट्रीय स्तर की पहचान दिलाई और आपसी संवाद व सहयोग को और मजबूत किया।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत-सम्मान किया गया तथा समिति की आगामी योजनाओं और गतिविधियों पर भी चर्चा हुई। तीन दिवसीय आयोजन के सफल समापन पर सभी सदस्यों, सहयोगियों और अतिथियों ने समिति के प्रयासों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
अंत में समिति पदाधिकारियों ने आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी सदस्यों, अतिथियों, सहयोगी संस्थाओं और उदयपुरवासियों का आभार व्यक्त किया। यह आयोजन न केवल कैटरिंग व्यवसायियों को एक मंच पर लाने में सफल रहा, बल्कि संगठन की एकता, ऊर्जा और भविष्य की मजबूत नींव का भी सशक्त संदेश दे गया।
उदयपुर कैटरिंग डीलर समिति के तीन दिवसीय आयोजन का भव्य समापन, वार्षिक कैलेंडर का हुआ गरिमामय विमोचन
