(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा,नेमीनाथ जिनालय मेंआर्यिका सुप्रज्ञ मति माताजी संसंघ के सानिध्य में आयोजित 9 दिवसीय सिद्ध चक्र महामंडल विधान का गुरुवार को भव्य समापन हुआ।चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष नरेन्द्र पंचोली ने बताया कि प्रातःकाल ब्रह्म मुहूर्त में समाज द्वारा आर्यिका संघ को विधिवत निमंत्रण के साथ श्री जी का पंचामृत अभिषेक एवं शांतिधारा की गई। शांतिधारा का सौभाग्य कन्हैयालाल शाह परिवार को प्राप्त हुआ। इसके पश्चात श्री सिद्ध चक्र विधान की पूजा प्रारंभ हुई। आर्यिका सुप्रज्ञ मति माताजी ने अपने मंगल प्रवचन में नंदीश्वर द्वीप की विशाल रचना एवं उसके विस्तार,वहां विराजित 52 जिन मंदिरों में 500 धनुष ऊंची 108 जिन प्रतिमाओं के बारे में विस्तार से श्रावकों को समझाया। नेमीनाथ जिनालय में आयोजित 9 दिवसीय सिद्ध चक्र महामंडल विधान के दौरान कुल 2064 अर्घ्य समर्पित किए गए। चातुर्मास कमेटी के मंत्री कुलदीप जैन ने बताया कि पंडित रमेश जैन के निर्देशन में बीजाक्षर मंत्रो के मांगलिक उच्चारणों के साथ हवन, पूर्णाहुति की क्रियाएं सम्पन्न हुई। समापन के दौरान समाज अध्यक्ष वीरेन्द्र बखारिया,उपाध्यक्ष विपिन जैन,रमण जैन, शांतिलाल पंचोली,बाबूलाल पारस,, रितेश जैन,पूनमचंद बखरिया,परेश पंचोली,कोषाध्यक्ष हेवन फड़ीया, रमेश गांधी सहित बड़ी संख्या में समाज जन सपरिवार मौजूद रहे।
पूर्णाहुति हवन के साथ सिद्ध चक्र विधान का भव्य समापन
