उदयपुर, 20 सितम्बर। प्रदेश के राज्यपाल माननीय श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े दो दिवसीय प्रवास पर गुरूवार शाम उदयपुर पहुंचे। श्री बागड़े के डबोक एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अगवानी की। इसके बाद राज्यपाल महोदय सर्किट हाउस पहुंचे। यहां उदयपुर शहर विधायक श्री ताराचंद जैन, महाराणा प्रताप कृषि प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी विश्वविद्यालय के वीसी अजीतसिंह कर्नाटक सहित अन्य ने उनका स्वागत किया। राज्यपाल महोदय ने सर्किट हाउस में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की संक्षिप्त बैठक लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी, उदयपुर शहर विधायक श्री ताराचंद जैन, कलक्टर श्री अरविंद पोसवाल, एसपी श्री योगेश गोयल मौजूद रहे। राज्यपाल श्री बागड़े शनिवार सुबह 9.30 बजे जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे।
टीएडी मंत्री श्री खराड़ी होंगे मुख्य अतिथि
उदयपुर 20 सितंबर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की पेंशनर्स वेलफेयर सोसाइटी का वार्षिक अधिवेशन व वरिष्ठ पेंशनर सम्मान समारोह रविवार 22 सितंबर को राजस्थान कृषि महाविद्यालय के सभागार में सुबह 11 बजे आयोजित होगा। सोसायटी के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र कुमार भटनागर ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी होंगे। विशिष्ट अतिथि उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन और उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा होंगे और अध्यक्षता एमपीयूएटी कुलपति डॉ.अजीत कुमार कर्नाटक करेंगे।
उदयपुर 20 सितंबर। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक शुक्रवार 27 सितंबर को सुबह 10ः30 बजे जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर बामनिया ने समस्त खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी व खंड कार्यक्रम अधिकारियों को बैठक एजेंडा के अनुसार समस्त सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
रोजगार सहायता शिविर 25 को
20 प्रतिष्ठित कंपनियां देंगी रोजगार
उदयपुर 20 सितंबर। जिला रोजगार कार्यालय की ओर से राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरजपोल के ग्राउंड में 25 सितंबर को सुबह 9.30 बजे से एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा। उप निदेशक संकेत मोदी ने बताया कि शिविर में सिक्योर मीटर्स लिमिटेड, पी.आई इंडस्ट्रीज, रिलायंस केमोटेक्स लिमिटेड, उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड, रमाडा रिसोर्ट एण्ड स्पा, एचआरएचग्रुप ऑफ होटल्स, पीवीआर आईनोक्स, एसआईएस सिक्योरिटी, बजाज एलाईन्ज आदि 20 कंपनियों द्वारा 3051 पदों पर भर्ती की जायेगी। शिविर में प्रशिक्षण एवं ऋण सबंधी योजनाओं की भी जानकारी दी जायेगी। इच्छुक आशार्थी अपने समस्त प्रमाण-पत्रों एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ शिविर स्थल पर उपस्थित होकर लाभान्वित हो सकते है।
खेल मंत्रालय के अधिकारियों ने किया खेलगांव का अवलोकन
खेल मैदानों का लिया जायजा, सुविधाओं की ली जानकारी
उदयपुर, 20 सितंबर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अवर सचिव आर.के गुप्ता एवं राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के खेल प्रबंधक नरेन्द्र भूरिया ने महाराणा प्रताप खेलगांव में हॉकी एस्ट्रोटर्फ का अवलोकन किया। साथ ही वहां अन्य खेल मैदान बास्केटबॉल, तीरंदाजी, लॉन टेनिस, स्क्वैश, स्केटिंग एवं तरणताल का आदि का भी जायजा लिया। जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने खेलगांव में संचालित गतिविधियों के साथ खेल सुविधा विस्तार के बारे में विस्तार से जानकारी दी और जिले की उपलब्धियों के बारे में बताया। खेल अधिकारी डॉ. पालीवाल ने बताया कि दोनों अधिकारी शनिवार को कोटड़ा दौरे पर रहेंगे और वहां जारी योजनाओं और दर्शक दीर्घा के कार्यों का अवलोकन करेंगे।
राष्ट्रीय निगम योजनान्तर्गत ऑनलाइन ऋण आवेदन पोर्टल पर आवेदन शुरू
उदयपुर, 20 सितंबर। राज्य सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये राष्ट्रीय निगम ऑनलाइन पोर्टल का शुभारम्भ किया गया। अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक मान्धाता सिंह ने बताया कि इस पोर्टल पर राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी, राष्ट्रीय पिछडा वर्ग एवं राष्ट्रीय दिव्यांग वित्त एवं विकास निगम की योजनाओं के तहत् आवेदन किये जा सकते है।
परियोजना प्रबंधक ने बताया कि आवेदन की पात्रता के अनुसार आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है। अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदक के लिये वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिये। सफाई कर्मचारी एवं दिव्यांगजन के लिये आय सीमा की बाध्यता नही है। योजनान्तर्गत लघु व्यवसाय शहरी एवं ग्रामीण, महिला समृद्धि योजना शिक्षा ऋण योजना, डेयरी, जीप, ऑटो रिक्शा ई रिक्शा इत्यादि के लिये आवेदन किये जा सकेगें। प्रार्थी स्वयं एसएसओ द्वारा या ई मित्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आवेदन के साथ जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं किसी ऋणदात्री संस्था का ऋणी नही होने की स्वघोषणा स्केन करके साथ में अपलोड करनी होगी।
दिवेर विजय स्मृति महोत्सव के उपलक्ष में व्याख्यान
दिवेर युद्ध के महानायक : महाराणा प्रताप
उदयपुर 20 सितंबर। राजकीय महाविद्यालय बड़गांव शोभागपुरा एवं प्रताप गौरव केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में महाराणा प्रताप दिवेर विजय स्मृति महोत्सव के उपलक्ष में व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य वक्ता एमजी कॉलेज की प्रोफेसर सरोज कुमार ने महाराणा प्रताप की अद्वितीय सैन्य रणनीतियों और उनके साहस की गौरव गाथा बताई। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप केवल एक योद्धा ही नहीं, बल्कि एक सच्चे देशभक्त थे। उनकी गाथाएं आज भी हमें प्रेरित करती हैं। महाराणा प्रताप ने अपने देश के लिए जो साहस दिखाया, वह आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने महाराणा की युद्ध नीतियों और उनकी निर्भीकता की सराहना की, जो उन्हें एक महान योद्धा बनाती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजना गौतम ने की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक गण एव महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।