अन्त्योदय की परिकल्पना हुई साकार, अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंची सरकार

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा
अन्त्योदय संबल शिविरों में दिखा ग्रामीणों का अपार उत्साह
योजनाओं से हुए लाभान्वित, बरसों से लंबित प्रकरणों का हाथों – हाथ निस्तारण
उदयपुर, 10 जुलाई। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय उत्थान की परिकल्पना को शिरोधार्य करते हुए समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के उत्थान करने की मंशा से मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर 24 जून से प्रारंभ हुए पं दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े में आमजन को बड़ा संबल मिला। अभियान के तहत आयोजित शिविरों में ग्रामीणों का अपार उत्साह देखा गया। शिविरों में जहां एक ओर राजस्व से जुड़े विवादों का सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान हुआ। वहीं अन्य विभागों की 63 तरह की सेवाएं भी ग्रामीणों खास कर वंचित वर्ग को सुलभ हो सकी। इससे अन्त्योदय की परिकल्पना साकार होती नजर आई।

9202 नामांतरण, 1671 बंटवारे के प्रकरणों का निस्तारण : पं दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के तहत उदयपुर जिले में 24 जून से 9 जुलाई तक कुल 479 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित हुए। अभियान के तहत राजस्व विभाग की ओर से बरसों से लंबित प्रकरणों का हाथों हाथ निस्तारण किया जा रहा है। इसमें रास्तों से जुड़े 1628 प्रकरणों का निस्तारण आपसी समझाइश से किया गया। इसके अलावा बंटवारों से जुड़े 1671 प्रकरण भी सौहार्दपूर्ण माहौल में निस्तारित किए गए। नामांतरण के 9202 प्रकरणों सहित सीमाज्ञान के 4488, पत्थरगढ़ी के 263 तथा लंबित कुर्रेजात रिपोर्ट के 301 प्रकरण भी निस्तारित हुए। बजट घोषणाओं के लंबित भूमि आवंटन के 177 प्रस्ताव तैयार किए गए।

1624 को मिले पट्टे : शिविरों में पंचायतीराज विभाग की ओर से स्वामित्व योजना के तहत पट्टे जारी किए जा रहे हैं। इसमें जिले भर में 1624 लोगों को स्वामित्व कार्ड-पट्टा जारी किया गया। इसके अलावा विभाग ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.1 के तहत 442 कार्य पूर्ण कराए, 170 मरम्मत संबंधी कार्य स्वीकृत किए गए। पीएमकेएसवाय व मनरेगा के तहत 825 कार्य पूर्ण किए गए। अटल ज्ञान केंद्र निर्माण के लिए 29 स्वीकृतियां जारी की गई। 837 वित्त आयोग से जुड़े कार्य पूर्ण कराए गए। हरयाळो राजस्थान के तहत 1 लाख 88 हजार से अधिक पौधे भी लगवाए गए।
ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 550 बीपीएल परिवारों के बैंक खातों का सत्यापन किया गया। साथ ही योजना के द्वितीय चरण के लिए 1966 परिवारों को चिन्हित भी किया। विभिन्न योजनाओं में लाभ के लिए 50 हजार से अधिक आवेदन भी प्राप्त किए।

बिजली, पानी, सिंचाई सुविधा में भी राहत : शिविरों के दौरान विद्युत निगम ने झुलते तारों से जुड़ी 2001 शिकायतों का निस्तारण किया। वहीं विद्युत पोल दुरूस्त करने से 1492 केस निपटाए। तारों पर झुकी पेड़ों की टहनियों की छंगाई से जुड़ी 16 हजार 712 शिकायतों का भी निस्तारण किया।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने 1544 लंबित कनेक्शन जारी किए। 453 विभागीय जलाशयों की सफाई कराई। लीकेज से जुड़ी 859 शिकायतों का निस्तारण किया। वहीं पाइप लाइन मरम्मत से क्षतिग्रस्त कुल 25 हजार 917 मीटर सड़कों को दुरूस्त कराकर राहत प्रदान की। अंतिम छोर पर जल दबाव की समस्या से जुड़े 609 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
जल संसाधन विभाग ने 35 हजार 848 मीटर नहरों के पटरों की सफाई व मरम्मत का कार्य पूर्ण किया। वहीं 33 हजार 265 मीटर तक नहरों में गाद निकालने की कार्यवाही की। बांधों व नहरों के गेट की मरम्मत व ग्रीस कार्य से जुड़े 102 प्रकरण निस्तारित किए।

5285 मृदा स्वास्थ्य कार्ड बांटे, पशु बीमा का मिला लाभ : अभियान के तहत कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की ओर से मृदा जांच के लिए 6275 नमूने लिए गए। वहीं 5285 मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी जारी किए गए। सूक्ष्य सिंचाई योजना के लिए 468 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए। वहीं 121 में प्रशासनिक स्वीकृति जारी की। पशुपालन विभाग की ओर से छोटे-बड़े 1 लाख 25 हजार से अधिक पशुओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। वहीं 97 हजार 396 पशुओं का टीकाकरण किया गया। इसके अलावा मंगला पशु बीमा योजना के तहत हजारों पशुओं का बीमा करते हुए बीमा पॉलिसी जनरेट कर पशुपालकों को लाभान्वित किया गया।

इन सेवाओं ने दिया बड़ा संबल : अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की ओर से युडीआईडी कार्ड के लिए आवेदन प्राप्त करते हुए 38 कार्ड जारी किए। वहीं पीएमजेएवाय के तहत 7293 प्रकरणों में ईकेवायसी पूर्ण की तथा 3552 कार्ड वितरित किए। इसके अलावा शिविरों स्थलों पर आयोजित मेडिकल कैम्प में 30 हजार 996 लोगों की टीबी स्क्रीनिंग करते हुए 302 को निक्षय पोषण किट वितरित किए। 2824 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। 2179 बच्चों का टीकाकरण कार्य भी किया गया। एनसीडी के तहत 30 वर्ष से अधिक आयु के 36 हजार 384 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।
टीएडी विभाग ने 57 आवासीय स्कूल व छात्रावास भवनों में साफ सफाई कराई। 17 भवनों की मरम्मत तथा 118 पानी की टंकियों की सफाई कराई।
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 1886 पंजीयन किए। वहीं पोषण ट्रेकर पर एफआरसी एवं ईकेवायसी के 3758 प्रकरण निस्तारित किए। विभाग की ओर से शिविर स्थलों पर गर्भवती माताओं की गोद भराई तथा बेटियों का जन्मोत्सव भी मनाया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से 5624 पेंशन प्रकरणों का सत्यापन किया गया। इससे कई ग्रामीणों की लंबे समय से रूकी पेंशन दोबारा शुरू हो सकेगी, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।
खाद्य विभाग ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में लंबित 4047 प्रकरणों का सत्यापन किया। 42 हजार 65 की आधार सीडिंग पूर्ण कराई। वहीं 43 हजार 645 सदस्यों की ई-केवायसी पूर्ण कराई।
शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालयों में 5164 शौचालयों की सफाई तथा 927 की मरम्मत कराई गई। 792 अनुपयोगी व जर्जर सामग्री का निस्तारण किया गया। 2582 विद्यालयों में जल, बिजली, फर्नीचर, पंखे बोर्ड आदि के आवश्यक कार्य पूर्ण कराए गए। 2664 विद्यालयों में प्रवेशोत्सव मनाया गया। 19 स्कूलों में नए संकाय शुरू किए गए। 1 लाख 58 हजार 408 विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया गया।
वन विभाग की ओर से हरयाळो राजस्थान के तहत जिले में 6 लाख 18 हजार से अधिक पौधे लगाए गए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!