उदयपुर की वर्मा कालोनी स्थित बृज धाम की परंपरा अनुसार आज पहली बार यंहा गोवर्धन पूजा के लिए गाय के गोबर से गोबरधन भगवान की छवि को मिलकर बनाया व इसी दौरान कालोनी के बच्चों ने बढ़चढ़ कर तैयारी व सजावट की ।
खास बात यह रही कि मेवाड़ की परंपरा के साथ साथ बृज धाम की परंपरा से भी पूजा विधान रहा ।दोनों छेत्र की पूजा विधान को देखते ही मन भक्तिमय हो जा रहा था ।
इसी दौरान महिलाओं ने गोवर्धन जी के भजन गाकर खूब आनन्द लिया ।
एवं (श्री गोवर्धन महाराज तेरे माथे मुकुट विराज रह्यो )भजन पर जमकर नाचे ।
व मिठाइयों का वितरण किया ।
व गोवर्धन पूजा की साम को महिला संगीत व नृत्य ,युवाओ का dj पर नृत्य पस्तुत किया
वर्मा कॉलोनी की गोवर्धन पूजा
