उदयपुर। 20 अगस्त। इंटक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी. संजीव रेड्डी के निर्देशानुसार एवं राजस्थान प्रदेश इंटक अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली की अनुशंसा पर गोपाल सरपटा को राजस्थान इंटक सेवादल प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया है।
गोपाल सरपटा राजस्थान इंटक सेवादल नेताओं से समन्वय कर प्रदेश कार्यकारिणी के गठन एवं प्रदेश स्तरीय राजस्थान इंटक सेवादल सम्मेलन करवा कर संगठन संबंधी जानकारी से श्रमिकों को अवगत कराएंगे।