उदयपुर के ग्लास आर्टिस्ट वकार ने दिया सांप्रदायिक सौहार्द का परिचय

क्रिस्टल ग्लास पर बनाया स्वर्ण सुसज्जित राम दरबार
उदयपुर,20 दिसंबर्। उदयपुर  के अंतर्राष्ट्रीय आर्टिस्ट वकार हुसैन ने क्रिस्टल ग्लास पर सुसज्जित राम दरबार का मॉडल बनाकर सांप्रदायिक सौहार्द का अनूठा परिचय दिया है।
वकार ने बताया कि लगभग डेढ़ माह की कड़ी मेहनत से बनाया “राम दरबार” मन्दिर, जिस में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचन्द्र जी, माता जानकी जी, लक्ष्मण जी व महाबली श्री हनुमान जी, क्रिस्टल ग्लास द्वारा बनाई प्रतिमाये है जिनको 24 कैरेट गोल्ड से सजाया गया है। इस क्रिस्सल ग्लास द्वारा हस्तनिर्मित “राम दरबार” को एक ग्लास बोक्स में फिक्स किया गया है, साथ ही उक्त बोक्स को छोटी-छोटी लाइटों से सजाया गया है सभी प्रतिमाओं का साईज ठेङ फिट है।
कलाकृति में लाइट और साउंड का अनूठा मिश्रण
 वकार द्वारा बनाए गए इस मॉडल की खासबात यह है कि इस राम दरबार में एक खास सैन्सर लगाया गया है, जैसे ही भगवान के चरणों में हाथ लगाएँगे वैसे ही मंत्र उच्चारण के साथ भजन बजना शुरू हो जाऐगा। वकार यह “राम दरबार” देश के भावी प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को भेट करने की मंशा रखते हैं।
यह राम दरबार को दो दिन के लिये “शिल्प ग्राम उत्सव 2022” में प्रदर्शित किया जायेगा।
गौरतलब है कि वकार द्वारा क्रिस्टल ग्लास पर बनाई गणपति की कलाकृति को हाल ही में शेरपा सम्मेलन में आए मेहमानों ने सराहा और कई कलाकृतियां अपने साथ ले गए
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!